सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत

सरिया : सरिया थाना क्षेत्र के सरिया-केशवारी पथ के खेड़ो नदी के पास एक मालवाहक वाहन की चपेट में आने स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी़ बताया जाता है कि पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी अब्दुल वाहिद (42) जो चौबे से अपनी स्कूटी पर सवार होकर सरिया की ओर जा रहे थे़ इसी दौरान सरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 6:14 AM
सरिया : सरिया थाना क्षेत्र के सरिया-केशवारी पथ के खेड़ो नदी के पास एक मालवाहक वाहन की चपेट में आने स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी़ बताया जाता है कि पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी अब्दुल वाहिद (42) जो चौबे से अपनी स्कूटी पर सवार होकर सरिया की ओर जा रहे थे़ इसी दौरान सरिया से परसाबाद की ओर जा रही एक मालवाहक वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया़ इससे स्कूटी सवार अब्दुल वाहिद की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़
घटना के बाद वाहन चालक महावीर यादव वाहन को छोड़ कर फरार हो गया. जबकि उप चालक राजेश महतो सरिया थाना पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मालवाहक वाहन बिरनी थाना के करी गांव के जीनत महतो का बताया जाता है़ उप चालक राजेश महतो ने बताया कि रांची से धान का बीज लेकर सरिया में उतारा था़ उसके बाद केशवारी होते हुए परसाबाद जा रहे थे. इसी क्रम में दुर्घटना हो गयी.
सरिया पुलिस ने दोषी वाहन को अपने कब्जे में ले लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, जिप सदस्य अनूप पांडेय, जेवीएम के मोहम्मद इकबाल पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया़ जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इधर, घटना के बाद मृतक की पत्नी कमरूनी खातून, मां व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक की चार बेटियां व एक बेटा है़
सियाटांड़ में पेड़ से टकराया पिकअप वैन, कई बचे
सियाटांड़. चतरो-बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित सियाटांड़ चौक पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. डब्ल्यूबी 37डी4455 नंबर का यह वाहन चतरो की तरफ से आ रहा था. घटना से चौक पर स्थित व्यवसायियों के अलावा वाहन चालक व खलासी बाल-बाल बच गये. घटना के बाद चालक-खलासी फरार हो गये. बताया कि चालक को झपकी आ जाने के उसने संतुलन खो दिया. नवडीहा ओपी पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version