बेंगाबाद के विष्णडीह स्थित ससुराल आये युवक की लाश पलाश के पेड़ से गमछा के सहारे लटकी मिली. सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस ने शनिवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना जरूआडीह पंचायत के विष्णुडीह गांव की है.
धुपुर थाना क्षेत्र के बारातरण निवासी राजू यादव (40 वर्ष) दो दिन पूर्व अपने ससुराल विष्णुडीह आया था. राजू की पत्नी अनीता देवी ने बताया कि शुक्रवार की रात वह बिना किसी को बताये घर से निकल गया. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन शनिवार की सुबह घर से डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में एक पलास के पेड़ में गमछा के सहारे उसकी लाश लटकी मिली. सूचना मिलने पर मृतक राजू यादव के पिता लेखो यादव व उनके तीन भाई बेंगाबाद पहुंचे. लेखो यादव ने बताया कि उसका पुत्र सीधा और शांत स्वभाव का था. फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की बात समझ से परे है. हालांकि दोनों पक्षों में से किसी ने थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. इधर, घटना की रात भी पति-पत्नी के बीच विवाद होने की बात सामने आ रही है, दोनों की तीन संतान भी हैं. थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास ने बताया कि युवक राजू यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. मामले की जांच की जा रही है.