सरायढेला से घंटे भर में पांच बाइक चोरी

धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र के पीएमसीएच व धनबाद-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर एक जांच घर के सामने से पांच बाइक चोरी गयी है. इनमें से चार बाइक चोरी की एफआइआर सरायढेला थाना में दर्ज की गयी है. तीन बाइक पीएमसीएच परिसर से चोरी गयी है. गोधर कुसुंडा निवासी मुकेश कुमार शर्मा, बरवाअड्डा मरिचो के मजहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2018 4:51 AM
धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र के पीएमसीएच व धनबाद-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर एक जांच घर के सामने से पांच बाइक चोरी गयी है. इनमें से चार बाइक चोरी की एफआइआर सरायढेला थाना में दर्ज की गयी है. तीन बाइक पीएमसीएच परिसर से चोरी गयी है. गोधर कुसुंडा निवासी मुकेश कुमार शर्मा, बरवाअड्डा मरिचो के मजहर हुसैन व लोधरिया के नरेश कुमार चौधरी की बाइक पीएमसीएच परसिर से चोरी हो गयी.
वहीं बिग बाजार के समीप एक जांच घर के पास से एमआर रमेश कुमार झा की बाइक चोरी हो गयी. एक अन्य एमआर रजत कुमार की बाइक पीएमसीएच से चोरी होने की बात कही जा रही है. संभवत: बाइक चोरी में जामताड़ा के अपराधियों का हाथ है. धनबाद पुलिस को शुक्रवार की रात ही सूचना मिली थी कि जामताड़ा से तीन अपराधी धनबाद बाइक चोरी करने निकले हैं.
बड़ाजमुआ में भी बाइक चोरी : बरवाअड्डा. बड़ाजमुआ गांव निवासी मोहन राय की मोटरसाइकिल (जेएच10एइ 1407) शुक्रवार की देर रात उनके घर के सामने से चोरी हो गयी. घटना की सूचना बरवाअड्डा पुलिस को दी गयी है.
कोलकाता पुलिस जेवर चोरी करने वाले की खोज में धनबाद पहुंची
धनबाद़ कोलकाता के तपसिया थाना की पुलिस चोरी के मामले की जांच में शनिवार को धनबाद पहुंची थी. पुलिस कोलकाता शहर के एक व्यवसायी के घर से चोरी करने वाले नौकर अनिल कुमार के भाई सुनील कुमार को खोज रही थी. अनिल अपने मालिक के यहां से लाखों के जेवर चोरी कर भाग निकला था. कोलकाता पुलिस ने उसे राजधनवार गोरथामा स्थित उसके घर से पकड़कर चोरी की अंगूठी व चेन बरामद की थी. अनिल ने चोरी के कई जेवर धनबाद में अपने साथी व भाई को देने की बात कही थी. मामले में सुनील की संलिप्ता के साक्ष्य नहीं मिले.

Next Article

Exit mobile version