अफगानिस्तान में अगवा मजदूरों की वापसी को ले हवन

बगोदर : अफगानिस्तान में गत छह मई से अगवा सात भारतीय मजदूरों की सकुशल घर वापसी को ले रविवार को भाजयुमो ने हरिहरधाम में हवन किया. मजदूरों को उस समय अगवा कर लिया गया था जब वह केइसी कंपनी में कार्य करने के जा रहे थे. हवन मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार बोर्डर ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2018 7:39 AM
बगोदर : अफगानिस्तान में गत छह मई से अगवा सात भारतीय मजदूरों की सकुशल घर वापसी को ले रविवार को भाजयुमो ने हरिहरधाम में हवन किया. मजदूरों को उस समय अगवा कर लिया गया था जब वह केइसी कंपनी में कार्य करने के जा रहे थे. हवन मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार बोर्डर ने किया.
अगवा मजदूरों में बगोदर के घाघरा गांव निवासी प्रकाश महतो व प्रसादी महतो व महुरी गांव के हुलास महतो तथा हजारीबाग जिले के बेडम गांव निवासी काली महतो समेत बिहार व केरल के मजदूर शामिल हैं. उनकी सकुशल वापसी की प्रार्थना भगवान शंकर से की गयी. श्री बोर्डर ने कहा कि अगवा हुए बगोदर क्षेत्र के तीनों मजदूरों के परिजनों के साथ भाजपा खड़ी है. मजदूरों की रिहाई को लेकर राज्य से लेकर केंद्र स्तर पर प्रक्रिया जारी है. कार्यक्रम में पुजारी विजय पाठक, मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र साहु, जिला मंत्री पवन मंडल, शशि कुमार महतो, गोल्डेन जायसवाल, विवेक भगत, संजय सोनी, प्रेम कुमार महतो, कौलेश्वर कुमार, अपहृत मजदूर प्रसादी महतो का पोता रवि शंकर महतो, अक्षय कुमार महतो, महेंद्र कुमार, संजय महतो, मुकेश कुमार, रूपेश जायसवाल, दिनेश महतो, कामेश्वर कुमार समेत भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए़

Next Article

Exit mobile version