तीन साल से फरार रवि गिरफ्तार
बोर्रागढ़ : धनबाद नगर निगम चुनाव के दौरान शिमलाबहाल बहाल बस्ती बूथ पर गोली चलाने के मामले में मुख्य आरोपी रवि पांडेय को बोर्रागढ़ सुरेंद्र कॉलोनी से शनिवार की रात गिरफ्तार किया गया. मामले में जमसं (कुंती) गुट के केंद्रीय सचिव गया प्रताप सिंह, वार्ड 27 के पार्षद शैलेंद्र सिंह सहित अन्य के खिलाफ सीआइडी […]
बोर्रागढ़ : धनबाद नगर निगम चुनाव के दौरान शिमलाबहाल बहाल बस्ती बूथ पर गोली चलाने के मामले में मुख्य आरोपी रवि पांडेय को बोर्रागढ़ सुरेंद्र कॉलोनी से शनिवार की रात गिरफ्तार किया गया. मामले में जमसं (कुंती) गुट के केंद्रीय सचिव गया प्रताप सिंह, वार्ड 27 के पार्षद शैलेंद्र सिंह सहित अन्य के खिलाफ सीआइडी कंट्रोल ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. बोर्रागढ़ पुलिस ने तीन साल के बाद रवि पांडेय को पकड़ा है. उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वर्ष 2015 में पार्षद चुनाव के दौरान वार्ड 37 की बूथ संख्या 47, 48, 50 व 51 पर वर्चस्व को लेकर पार्षद प्रत्याशी हलीम अंसारी व शैलेंद्र सिंह के समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच सीआइडी को सौंपा दिया गया. सीआइडी ने जांच के दौरान फायरिंग में घायल कमरुदीन, फैयाज, शेख शम्सुद्दीन, मो. राजा से पूछताछ की. इन लोगों ने घटना की पुष्टि की. साथ ही गोली चलाने वालों में शामिल रवि पांडेय की पहचान की थी.
अफजल की शिकायत पर कार्रवाई
वार्ड 37 के पार्षद प्रत्याशी हलीम अंसारी के भाई अफजल की शिकायत पर बोर्रागढ़ ओपी में कांड संख्या-214/15 पर भादंवि की धारा 147, 148, 149, 323, 324, 325, 307, 120 बी, 27 आर्म्स एक्ट, 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत जमसं नेता गया प्रताप सिंह, पार्षद शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह सहित 50-60 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.