संचार क्रांति राजीव गांधी की है देन
गिरिडीह : जिला कांग्रेस भवन में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एनपी सिंह बुल्लू ने की. मौके पर उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्व. राजीव गांधी के चित्र पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अपने संबोधन में पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह ने कहा कि आज […]
गिरिडीह : जिला कांग्रेस भवन में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एनपी सिंह बुल्लू ने की. मौके पर उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्व. राजीव गांधी के चित्र पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
अपने संबोधन में पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह ने कहा कि आज स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि को कांग्रेसी कार्यकर्ता बलिदान दिवस के रूप में मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने ही देश को 21 वीं सदी में ले जाने के लिए संकल्प लिया था. संचार क्रांति राजीव गांधी की ही देन है. उनके सपने को साकार करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी. गांडेय के कांग्रेस विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि स्व. राजीव गांधी ने एक सशक्त देश की परिकल्पना को सार्थक करने का काम किया था.
देश को आगे बढ़ाने वाला लोकप्रिय नेता स्व. गांधी को आतंकवादियों ने समय से पहले छिन लिया. उन्होंने कहा कि आज हम सबों को उनके बताये गये मार्ग पर चलने की जरूरत है. ताकि देश को पूरी तरह से सशक्त बनाया जा सके. जिलाध्यक्ष एनपी सिंह बुल्लू ने कहा कि आज स्व. राजीव गांधी होते तो भारत विश्व का नेतृत्व करता. श्री सिंह ने उनके उत्कृष्ट कार्यो के बारे में चर्चा की. वहीं रवींद्र प्रसाद सिंह ने भी राजीव गांधी के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत बतायी.
मौके पर कृष्णा सिंह, नरेंद्र कुमार सिन्हा, साबिर हुसैन लाडला, राजेश तुरी, सब्बन खान, पंकज सागर, राधेश्याम चौधरी, अरशद अली, दुर्गा प्रसाद, नरेश वर्मा, इंद्रदेव सिंह, कमलनयन सिंह आदि मौजूद थे.