अलग-अलग जगहों में आठ घरों में लगी आग, लाखों का नुकसान

बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के कुदर गांव में मंगलवार की देर रात अगलगी में पांच घर जल कर राख हो गये. इसमें लाखों का नुकसान हुआ है़ कुदर गांव निवासी तुलसी यादव, श्याम लाल यादव, धनेश्वरी, बसमतिया देवी, रेखा देवी के घरों में रात में अचानक आग लग गयी़ आग सबसे पहले बसमतिया देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2014 6:06 AM

बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के कुदर गांव में मंगलवार की देर रात अगलगी में पांच घर जल कर राख हो गये. इसमें लाखों का नुकसान हुआ है़ कुदर गांव निवासी तुलसी यादव, श्याम लाल यादव, धनेश्वरी, बसमतिया देवी, रेखा देवी के घरों में रात में अचानक आग लग गयी़ आग सबसे पहले बसमतिया देवी के घर में लगी़ सभी घर सटे होने के कारण धीरे-धीरे अन्य चार घर भी चपेट में आ गये.

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते-देखते मकान में रखे पुआल, चावल, कपड़े, बरतन समेत अन्य सामग्री जल कर राख हो गय़े ग्रामीणों ने मिल कर आग को बुझाया़ आगजनी की सूचना प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत हल्का कर्मचारी अवधेश प्रसाद को दी गयी़ जहां श्री प्रसाद ने गांव जाकर जले मकान व भुक्तभोगी परिवार से मिल कर स्थिति का जायजा लिया़ अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है़.

देवरी : देवरी थाना अंतर्गत नेकपुरा पंचायत के बिलोटांड़ गांव में बुधवार को तीन घरों में आग लग गयी. अगलगी से हजारों रुपये मूल्य के सामान खाक हो गये. बताया जाता है कि बिलोटांड़ में चंद्रशेखर तिवारी के घर में आग लगी और यही आग देवेंद्र तिवारी तथा परशुराम तिवारी के घर तक भी पहुंच गयी.

पीड़ित परिवार द्वारा हो-हल्ला किये जाने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और डीजल पंप के सहारे आग पर काबू पाया. आगजनी की सूचना पाकर मुखिया रामनारायण दास घटनास्थल पर पहुंचे और भुक्तभोगी परिवार को 50-50 किलो चावल उपलब्ध कराया. उन्होंने बीडीओ व सीओ से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की बात कही.