दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाएं दुकानदार

बगोदर : बगोदर बाजार में इन दिनों बढ़ती चोरी व छिनतई की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर सोमवार की देर शाम को एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में थाना परिसर में बैठक हुई. बैठक में बगोदर बाजार के व्यवसायी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे. इस दौरान एसडीपीओ ने बगोदर बाजार के व्यवसायियों को कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 7:19 AM
बगोदर : बगोदर बाजार में इन दिनों बढ़ती चोरी व छिनतई की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर सोमवार की देर शाम को एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में थाना परिसर में बैठक हुई. बैठक में बगोदर बाजार के व्यवसायी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे. इस दौरान एसडीपीओ ने बगोदर बाजार के व्यवसायियों को कई टिप्स भी दिये,ताकि बगोदर बाजार में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.
एसडीपीओ श्री शर्मा ने दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा. इस दौरान दुकानदारों ने भी अपनी बातों को रखते हुए महीनों से खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को ठीक करने तथा रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की. इसपर एसडीपीओ ने कहा कि सबसे पहले खराब पड़े कैमरों को चालू किया जायेगा. साथ बगोदर बाजार के अधिकांश जगहों पर आप सीसीटीवी कैमरे की नजर में हैं जैसे स्लोगन चिपकाये जायेंगे.
विधि-व्यवस्था के लिए बनेगी युवकों की टोली : एसडीपीओ ने कहा कि बगोदर बाजार में चोरी की घटना पर रोकथाम के लिए विधि व्यवस्था बनाने के लिए युवकों की एक टोली बनायी जायेगी. जो बाजार में संदिग्ध लोगों पर नजर रखेगी. ये सभी युवक सिविल वोलेंटियर के रूप में जाने जायेंगे. साथ ही एसडीपीओ ने आश्वस्त किया कि प्रशासन बगोदर के सभी बैंकों में हर दिन जाकर संदिग्ध लोगों पर नजर रखेगी.
ये थे मौजूद : मौके पर बगोदर थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा, पुलिस इंस्पेक्टर आरएन चौधरी, प्रमुख मुस्ताक अंसारी, जिप सदस्य सरिता महतो, पूनम महतो, पंसस सुनील स्वर्णकार, भरत गुप्‍ता, विश्वनाथ साव, कुंजलाल साव, धीरन सिंह, धीरेंद्र कुमार गुप्ता, मुखिया डॉ शशि भूषण, कुलदीप साव, मन्नू साव, संजय सोनी, बबलू वर्णवाल आदि थे.

Next Article

Exit mobile version