निर्माण के दौरान धंस गया मनरेगा कूप, बचे मजदूर
बिरनी : बिरनी के बरहमसिया पंचायत अंतर्गत झांझ में मनरेगा कूप निर्माण के दौरान कूप धंस गया. इस घटना में मजदूर बाल-बाल बच गये. कूप बनाने का काम नारायण प्रसाद वर्मा के खेत मे चल रहा था. इस संदर्भ में मनरेगा मेठ नन्देश्वरी देवी ने बताया कि उसके कूप की खुदाई 35 फीट तक हो […]
बिरनी : बिरनी के बरहमसिया पंचायत अंतर्गत झांझ में मनरेगा कूप निर्माण के दौरान कूप धंस गया. इस घटना में मजदूर बाल-बाल बच गये. कूप बनाने का काम नारायण प्रसाद वर्मा के खेत मे चल रहा था. इस संदर्भ में मनरेगा मेठ नन्देश्वरी देवी ने बताया कि उसके कूप की खुदाई 35 फीट तक हो चुकी है.
सोमवार को कूप को बांधने के लिये जमीन को लेबल करने व बुनियाद खोदने का काम किया जा रहा था. इसके लिये 14 मजदूरों को काम पर लगाया गया था. दोपहर में मजदूर खाने के लिए कूप से हटे ही थे कि अचानक कूप धंस गया. बताया कि कूप निर्माण का काम चार अप्रैल से चल रहा है. इधर मामले की सूचना बिरनी बीपीओ व रोजगार सेवक को दे दिया गया है. सूचना पर रोजगर सेवक अशोक यादव कूप निर्माण स्थल पहुंचे और मामले की जांच की. रोजगार सेवक ने बताया कि घटना में किसी मजदूर को चोट नहीं आयी है. इस मामले से बीडीओ को अवगत कराया जायेगा. अभी कूप निर्माण कार्य को रोका गया है.