Advertisement
हत्यारोपी पति चिरूडीह से गिरफ्तार, 20 मई को आरती देवी का अजीडीह में मिला था शव
गिरिडीह : पत्नी की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी बिरनी थाना क्षेत्र के बासोडीह निवासी कारू राय उर्फ मेघलाल राय है. कांड के अनुसंधानकर्ता डी शर्मा ने खुखरा थाना क्षेत्र के चिरुडीह गांव से उसकी गिरफ्तारी की है. बुधवार को गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को उसे […]
गिरिडीह : पत्नी की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी बिरनी थाना क्षेत्र के बासोडीह निवासी कारू राय उर्फ मेघलाल राय है. कांड के अनुसंधानकर्ता डी शर्मा ने खुखरा थाना क्षेत्र के चिरुडीह गांव से उसकी गिरफ्तारी की है. बुधवार को गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया.
बताया जाता है कि 20 मई की सुबह मुफस्सिल थाना इलाके के अजीडीह में एक अर्द्धनिर्मित मकान में महिला का शव मिला था. सूचना पाकर थाना प्रभारी संजीव कुमार मिश्र पहुंचे और मामले की जांच की. महिला की पहचान कारू राय की पत्नी आरती देवी के रूप में हुई. इस संबंध में मृतक की मां तारा देवी (बिरनी थाना इलाके के खरियोडीह निवासी) ने प्राथमिकी दर्ज करायी.
इसमें कहा था कि 2012 में शादी के बाद से उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. इसे लेकर पंचायत भी हो चुकी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी की हत्या दामाद व ससुरालवालों ने जहर देकर कर दी है. शव को उक्त अर्द्धनिर्मित मकान में फेंक कर आरोपी फरार हो गये.
लगातार की जा रही थी छापेमारी : मामले को लेकर गुरुवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने बताया कि प्राथमिकी के बाद से ही थाना प्रभारी व कांड के अनुसंधानकर्ता छापामारी कर रहे थे. इस बीच सूचना मिली की आरोपी खुखरा थाना क्षेत्र के चिरूडीह में है. वहां छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
दम तोड़ने लगी पत्नी तो छोड़कर भाग गया कारू : पुलिसिया पूछताछ में आरोपी कारू ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को जहर नहीं दिया है. उसकी पत्नी ने खुद जहर खा लिया था. इसके बाद उसकी तबियत खराब होने पर वह उसे लेकर गिरिडीह आ गया. गिरिडीह आने के बाद आरती की तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी. जब वह दम तोड़ने लगी तो उसे अजीडीह में छोड़कर वह फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement