सदर अस्पताल की सुरक्षा में तैनात तीन होमगार्ड की पिटाई

गिरिडीह : सदर अस्पताल की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के तीन जवानों के साथ दो लोगों ने मारपीट की है. मारपीट की घटना बुधवार की रात की है. घटना में होमगार्ड के जवान गांडेय निवासी सेवक तिवारी (55) , पुर्रेख धनवार निवासी सुरेंद्र यादव (34)व गांडेय निवासी बासुदेव प्रसाद वर्मा (56) घायल हो गये. तीनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 7:26 AM
गिरिडीह : सदर अस्पताल की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के तीन जवानों के साथ दो लोगों ने मारपीट की है. मारपीट की घटना बुधवार की रात की है. घटना में होमगार्ड के जवान गांडेय निवासी सेवक तिवारी (55) , पुर्रेख धनवार निवासी सुरेंद्र यादव (34)व गांडेय निवासी बासुदेव प्रसाद वर्मा (56) घायल हो गये. तीनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घायलों का कहना अस्पताल प्रबंधन के निर्देश पर रात 10.30 बजे के बाद अस्पताल का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाता है. ताकि असामाजिक तत्वों का प्रवेश नहीं हो सके. बुधवार की रात को भी मुख्य द्वार बंद कर वे लोग ड‍्यूटी पर तैनात थे. इसी बीच रात 10.30 बजे दो लोग आये और मुख्य द्वार को खोलने को कहा.
जब सुरक्षा का हवाला देते हुए दरवाजा नहीं खोला गया तो दोनों छोटा दरवाजा से अंदर आ घुसे और हंगामा शुरू कर दिया. घायल जवानों का कहना था कि हंगामा करनेवालों में से एक युवक ने धमकी देते हुए पिटाई शुरू कर दी. घायल सुरेंद्र यादव ने कहा कि दोनों हमलावर ने उनकी वर्दी भी फाड़ दी. इस दौरान शोर सुनकर रात की डयूटी में तैनात अस्पताल कर्मी व एक चिकित्सक भी पहुंचे और दोनों हमलावरों को रोकना चाहा तो एक हमलावरों ने उन्हें भी खदेड़ दिया.
मामले की जानकारी नगर पुलिस को दी गयी. सूचना पर नगर पुलिस पहुंची तो हमला करने वाले भाग गये. इधर, बताया जाता है कि रात में गार्डों पर हमला करने वाले युवकों में एक युवक खुद को एक चिकित्सक का परिचित बता रहा था. समाचार लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version