चार लाख मूल्य की अवैध विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
गिरिडीह. : अवैध विदेशी शराब को एक स्थान पर रखने की सूचना पर गुरुवार की अलसुबह उत्पाद विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना इलाके के परातडीह में छापेमारी की. जहां से लगभग 4 लाख मूल्य की अवैध विदेशी शराब (37 पेटी शराब व 11 पेटी बियर ) बरामद की गयी. मौके से परातडीह निवासी महेंद्र […]
गिरिडीह. : अवैध विदेशी शराब को एक स्थान पर रखने की सूचना पर गुरुवार की अलसुबह उत्पाद विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना इलाके के परातडीह में छापेमारी की. जहां से लगभग 4 लाख मूल्य की अवैध विदेशी शराब (37 पेटी शराब व 11 पेटी बियर ) बरामद की गयी. मौके से परातडीह निवासी महेंद्र दास को गिरफ्तार भी किया गया है. शराब पर हरियाणा का लेबल चिपका हुआ है. बताया जाता है कि उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी अवैध शराब की बड़ी खेप को परातडीह में रखा गया है.
शराब को इलाके में खपाने की योजना है. इसी सूचना पर गुरुवार की सुबह लगभग चार बजे अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम ने परातडीह निवासी महेंद्र दास के घर पर छापेमारी की. छापेमारी में आरएस ब्रांड का फुल बोतल तीन पेटी, हाफ बोतल दो पेटी, छोटा बोतल 4 पेटी, आइबी ब्रांड का 2 पेटी फुल बोतल, 3 पेटी हाफ व 6 पेटी छोटा बोतल, ओएफबी ब्रांड का 4 पेटी हाफ, 7 पेटी छोटा बोतल, 11 पेटी बियर व 6 पेटी बोतल में भरी रंगीन शराब बरामद की गयी. अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है. कहा कि आगे भी सूचना एकत्रित कर छापेमारी की जायेगी. शराब की बोतल पर हरियाणा का लेबल लगा हुआ है. ऐसे में यह पता लगाया जा रहा है कि शराब गिरिडीह कैसे पहुंची. अभियान में त्रिपुरारी कुमार, ललित सोरेन, बैजनाथ उरांव, अनूप कुमर, स्नेहआशीष कुमार सेन भी शामिल थे.