बीओआइ के बीसी से लूट में दो अपराधी गिरफ्तार
गिरिडीह : 28 मई को सरिया थाना इलाके के ललकीटांड़ के समीप हथियार से लैस अपराधियों ने बीओआइ के बीसी राजीव रंजन से 3.89 लाख रुपये लूट लिये थे. सरेशाम हुई इस घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिये एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर एक विशेष टीम बनायी गयी थी. बगोदर-सरिया अनुमंडल […]
गिरिडीह : 28 मई को सरिया थाना इलाके के ललकीटांड़ के समीप हथियार से लैस अपराधियों ने बीओआइ के बीसी राजीव रंजन से 3.89 लाख रुपये लूट लिये थे. सरेशाम हुई इस घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिये एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर एक विशेष टीम बनायी गयी थी. बगोदर-सरिया अनुमंडल के एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम ने शनिवार को मामले का खुलासा कर इसमें शामिल दो अपराधियों को दबोच लिया.
इनके पास पुलिस ने एक कट्टा, जिंदा कारतूस, लूटी गयी रकम में से 27 हजार रुपये बरामद कर लिये.यह जानकारी रविवार की दोपहर पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने दी. बताया कि मामले में सरिया थाना इलाके के सरिया सिंगडीह निवासी राजीव रंजन उर्फ छोटू सिंह (पिता अविनाश सिंह) व व कटंबा निवासी बालदेव महतो (पिता गणपत महतो) को गिरफ्तार किया गया है.
अपराधियों के स्केच ने दिया सुराग
एसपी ने बताया कि इस घटना में अपराधियों की पहचान ही सबसे बड़ी चुनौती थी. भुक्तभोगी के बताये हुलिया के आधार पर अपराधियों का स्कैच बनाया गया. एसडीपीओ दीपक शर्मा, पुलिस निरीक्षक रामनारायण चौधरी, सरिया थाना प्रभारी विकास पासवान ने अपराधियों की पहचान शुरू की. पुराने अपराधियों की तलाश की जाने लगी. इस बीच राजीव व बालदेव की पहचान की गयी और अपराधियों के संभावित ठिकाने पर लगातार छापामारी की जाने लगी. छापामारी के क्रम में सफलता मिली और दोनों अपराधी दबोचे गये.
रेकी कर दिया गया घटना को अंजाम
अपराधियों से पूछताछ में पुलिस को बताया कि रेकी कर घटना को अंजाम दिया गया. बताया कि बीसी अक्सर बैंक से पैसा निकाल कर बाइक से जाता था. अपराधियों ने सिंगडीह निवासी अशोक वर्मा को रेकी के लिये लगाया गया. लूट के पांच दिनों पूर्व से अपराधी रेकी कर रहे थे. घटना के दिन अशोक ने बीसी द्वारा बैंक से पैसा निकाल कर जाने की सूचना अपने साथियों को दी. जिसके बाद अपराधियों ने लूटपाट की थी. एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि बीसी से लूट का प्रयास घटना से चार दिनों पूर्व भी किया गया था, लेकिन अपराधी सफल नहीं रहे थे.
96 घंटे तक लगातार जारी रही छापेमारी
लूटपाट की इस घटना के बाद एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगातार छापामारी करती रही. घटना के बाद लगातार 96 घंटे तक पुलिस धनबाद के सिंदरी व राजगंज इलाके में छापामारी की. धनबाद के अलावा सरिया, बगोदर, बिरनी में छापामारी की गयी. इस दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा गया.पूछताछ में अहम सुराग मिलने के बाद संदिग्ध का सत्यापन कर छोड़ दिया गया. इसके बाद 31 मई की रात से 2 जून तक पुलिस की टीम ने पुन: छापामारी की और अपराधी पकड़े गये.
फरार अपराधियों को जल्द दबोचा जायेगा
एसपी ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसमें दो और अपराधियों का नाम सामने आया है, जिसमें सिंगडीह के अशोक वर्मा (पिता गोविंद महतो) व धनबाद के तेतुलमारी के राजू अंसारी शामिल हैं. जल्द ही इन अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. छापामारी अभियान में एसडीपीओ, पुलिस इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी के अलावा सअनि पुनाई उरांव व रामस्वरूप सिंह भी शामिल थे.
अनियंत्रित मालवाहक ने किया घर क्षतिग्रस्त
सियाटांड़. बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग पर स्थित सियाटांड़ चौक इन दिनों दुर्घटना स्थल का केंद्र बनता जा रहा है. यहां प्रतिदिन एक न एक वाहन किसी न किसी रूप में दुर्घटना का शिकार हो रहा है. हालांकि, इस घटना से जानमाल की कोई क्षति नहीं पहुंची है,लेकिन संपति का नुकसान हो रहा है. इधर, रविवार को एक 407 मालवाहक अनियंत्रित होकर स्थानीय निवासी राजेंद्र महतो के घर को तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घर में किसी के नहीं रहने के कारण जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. वाहन बेंगाबाद की तरफ से आ रहा था. मौके पर मौजूद ग्रामीण नकुल, श्याम, लटू, मोदी महतो, राजेंद्र, सुरेंद्र कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार आदि के सहयोग से वाहन बाहर निकाला जा सका.