डुमरी मंगरगढ़ी में बुजुर्ग महिला की मौत का मामला, बोले डीसी दुबारा जांच करेगा प्रशासन
गिरिडीह : जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों की टीम ने डुमरी के मंगरगढ़ी में बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में जांच कर रिपोर्ट सोमवार को सौंप दी है. मामले की दुबारा जांच के लिये जिले के वरीय अधिकारियों की टीम पुन: डुमरी के मंगरगढ़ी जायेगी. यह जानकारी गिरिडीह के डीसी मनोज कुमार ने दी. […]
गिरिडीह : जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों की टीम ने डुमरी के मंगरगढ़ी में बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में जांच कर रिपोर्ट सोमवार को सौंप दी है. मामले की दुबारा जांच के लिये जिले के वरीय अधिकारियों की टीम पुन: डुमरी के मंगरगढ़ी जायेगी. यह जानकारी गिरिडीह के डीसी मनोज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि भूख से मौत सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के वरीय अधिकारियों की टीम गठित की गयी और उन्हें तुरंत जांच रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया था.
कमेटी ने सोमवार को ही अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी थी, जिसे सरकार को भेज दिया गया है. श्री कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में प्रथम दृष्टया भूख से मौत की पुष्टि नहीं हो पायी है. बताया कि वृद्ध महिला सावित्री देवी पूर्व से ही बीमार चल रही थी और जनवरी महीने में रिम्स में इलाज भी कराया गया था. जांच के क्रम में यह भी बात सामने आयी की सावित्री देवी मरनासन्न स्थिति में पहुंच गयी थी और परिवार के लोग देखने के लिये गांव में पहुंचे हुए थे. डीसी ने कहा कि फिर भी गहन जांच के लिये जांच टीम को पुन: गांव भेजा जा रहा है. वे पूरे मामले की जांच कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे.