12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफगानिस्तान में अपहृत मजदूरों की वापसी को ले घेरा डीसी का कार्यालय

गिरिडीह : भाकपा माले ने मंगलवार को डीसी कार्यालय का घेराव किया. वे अफगानिस्तान में बगोदर के अपहृत मजदूरों की सकुशल वापसी, उनकी वापसी होने तक मजदूरों के परिवारों के भरण-पोषण की समुचित व्यवस्था संबंधित कंपनी से कराने की मांग कर रहे थे. साथ ही डुमरी प्रखंड में भोजन के अभाव में बुजुर्ग महिला की […]

गिरिडीह : भाकपा माले ने मंगलवार को डीसी कार्यालय का घेराव किया. वे अफगानिस्तान में बगोदर के अपहृत मजदूरों की सकुशल वापसी, उनकी वापसी होने तक मजदूरों के परिवारों के भरण-पोषण की समुचित व्यवस्था संबंधित कंपनी से कराने की मांग कर रहे थे. साथ ही डुमरी प्रखंड में भोजन के अभाव में बुजुर्ग महिला की मौत पर सरकार के खिलाफ आक्रोश जता रहे थे.
घेराव की अगुआइ धनवार के माले विधायक राजकुमार यादव तथा बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह कर रहे थे. इससे पूर्व स्थानीय झंडा मैदान से माले कार्यकर्ताओं ने झंडा बैनर लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रतिवाद मार्च निकाला जो टावर चौक, कालीबाड़ी, मकतपुर चौक होते हुए डीसी कार्यालय के समक्ष जाकर प्रदर्शन और घेराव में तब्दील हो गया.
घेराव कार्यक्रम की अध्यक्षता बगोदर के माले के प्रखंड सचिव पवन कुमार महतो ने की. विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि रघुवर सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. पलायन इस राज्य की एक प्रमुख समस्या बनी हुई है. मनरेगा में लोगों को काम नहीं मिल रहा और भूख से मौतें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि जिले के सभी गरीबों का बीपीएल में नाम दर्ज होना चाहिए तथा यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कोई भी परिवार बिना राशन के ना रहे.
भाजपा का शासन-तंत्र फेल : विनोद
पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि डिजिटल इंडिया और अच्छे दिन की बात करने वाली भाजपा सरकार का तंत्र न तो राशन की चोरी रोक पा रहा है और न ही लोगों को रोजगार उपलब्ध करा पा रहा है. कहा कि एक माह बीतने के बावजूद सरकार को जितनी गंभीरता अपहृत मजदूरों की सकुशल रिहाई में दिखानी चाहिए वह दिख नहीं रही है. लोग चुपचाप बैठे नहीं रह सकते. उन्हें हर हालत में मजदूरों की सकुशल वतन वापसी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीण इलाके में बेहतर मजदूरी के साथ मनरेगा को संचालित करवाया जाता तो यह स्थिति नहीं रहती.
श्री सिंह ने कहा कि डुमरी में भूख से मौत यह साबित करती है कि भाजपा शासन में गरीबों की क्या स्थिति है. उन्होंने नौ जून को जिलाव्यापी आंदोलन सफल करने का आह्वान किया. इनके अलावा राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव, सीताराम सिंह, परमेश्वर महतो, जयंती चौधरी, अशोक पासवान, संदीप जायसवाल समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.
डीसी से मुलाकात कर मांगों पर चर्चा की
माले के एक प्रतिनिधिमंडल से गिरिडीह के डीसी की मुलाकात हुई, जिसमें पार्टी की मांगों पर चर्चा हुई. इस बात पर जोर दिया गया कि कम-से-कम अपहृत मजदूरों के परिवारों को संबंधित कंपनी बकाया मजदूरी का भुगतान करें तथा जब तक उनका पता नहीं चलता तब तक उनके परिवार के भरण-पोषण की समुचित व्यवस्था की जाये. डीसी की ओर से सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद आज के कार्यक्रम को समाप्त करने की घोषणा की गयी.
साथ ही कहा गया कि सात जून को इसी सवाल पर दिल्ली में अफगानिस्तान दूतावास के सामने आंदोलन होगा तथा नौ जून को पूरे गिरिडीह जिले में नयेसिरे से आंदोलन होगा. हर हाल में मजदूरों की वतन वापसी और भूख से हो रही मौतों पर सरकार को रोक लगानी होगी. मौके पर जिप सदस्य मनोवर हसन बंटी, राजेश सिन्हा, पूनम महतो, जयंती चौधरी, रेखा अग्रवाल, पवन महतो, भोला मंडल, विजय कुमार सिंह, किशोरी अग्रवाल, बैजनाथ यादव, रामेश्वर चौधरी, लालमणि यादव, पूरो महतो, खगिया देवी, बगोदर प्रमुख मुस्ताक अंसारी, उप प्रमुख सरिता साव, रामू बैठा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें