दिहाड़ी मजदूर से लूटपाट में चार हिरासत में , 60 हजार रुपये बरामद, आरोपी कल्लू की खोज में छापमारी
धनबाद : हीरापुर निवासी दिहाड़ी मजदूर रंजन साव से मारपीट कर तीन लाख रुपये लूट के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. ये हैं पप्पू यादव, दिनेश महतो, विकास चौधरी व धमेंद्र उर्फ हुडीलाल साव. रंजन ने चारों को पहचान लिया है. पुलिस ने लूट के 60 हजार रुपये भी बरामद […]
धनबाद : हीरापुर निवासी दिहाड़ी मजदूर रंजन साव से मारपीट कर तीन लाख रुपये लूट के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. ये हैं पप्पू यादव, दिनेश महतो, विकास चौधरी व धमेंद्र उर्फ हुडीलाल साव. रंजन ने चारों को पहचान लिया है. पुलिस ने लूट के 60 हजार रुपये भी बरामद कर लिये हैं. सभी मजदूर ही हैं.
पुलिस ने जब पकड़ा तो सभी नशे में धुत थे. लूटपाट में शामिल कल्लू की खोजबीन में पुलिस छापामारी कर रही है. विकास चौधरी ट्यूटर है. उसका कहना है कि बेवजह उसे फंसाया गया है. उसने रंजन को बाइक पर बैठाकर हीरापुर ले जाकर छोड़ दिया था. वह न तो पैसे लूटने वाले को जानता है और न ही इसमें शामिल है. विकास के पास से पुलिस को पैसे भी नहीं मिले हैं.
रंजन का कहना है कि सोमवार को एक व्यक्ति आया और कहा कि झाड़ी काटना है. माडा कॉलोनी ले गया और चार लोगों ने मारपीट कर जेब में रखे पैसे छीन लिये.
थाना से भागा, पकड़ाया
पुलिस गिरफ्त में आये दिनेश महतो थाना से दो बजे भाग निकला था. दिनेश के भागते ही पुलिस के होश उड़ गये. थाना के पुलिसकर्मी रेस हुए और बिजली कॉलोनी में दिनेश पकड़ा गया. दिनेश का पैर टूटा हुआ है. इसलिए वह दौड़कर भाग नहीं सका.