मॉनसून : 14-15 जून के आसपास आ सकता है झारखंड में मॉनसून
झारखंड में मॉनसून आने में पांच से सात दिनों को समय लग सकता है. मौसम की वर्तमान संकेत के अनुसार के अगले दो दिनों में मॉनसून बंगाल और ओड़िशा के तट पर प्रवेश कर जायेगा. इसके तीन या चार दिनों के बाद (14-15 जून) झारखंड में मॉनसून की बारिश शुरू हो सकती है. अभी प्री […]
झारखंड में मॉनसून आने में पांच से सात दिनों को समय लग सकता है. मौसम की वर्तमान संकेत के अनुसार के अगले दो दिनों में मॉनसून बंगाल और ओड़िशा के तट पर प्रवेश कर जायेगा. इसके तीन या चार दिनों के बाद (14-15 जून) झारखंड में मॉनसून की बारिश शुरू हो सकती है. अभी प्री मॉनसून बारिश होती रहेगी. कहीं-कहीं वज्रपात की आशंका बनी रहेगी. मॉनसून शुक्रवार को गोवा और कर्नाटक में सक्रिय रहा.