गिरिडीह : गिरिडीह व धनबाद पुलिस ने शुक्रवार को जिन छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से ज्यादातर भाकपा माओवादी के लिए स्लीपर सेल का काम करते हैं. वहीं एक महिला नक्सली सेलीन उर्फ संझली संगठन के शीर्ष नक्सली प्रशांत बोस की बॉडी गार्ड भी रह चुकी है. प्रशांत बोस एक करोड़ का इनामी नक्सली है. यह जानकारी शनिवार की शाम को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी. बताया कि यह सूचना मिल रही थी कि गिरिडीह व धनबाद के सीमावर्ती इलाके खुखरा, मनियाडीह एवं पारसनाथ के तराई वाले इलाके में भाकपा माओवादी के शीर्ष नेताओं के निर्देश पर नये कैडरों की भर्ती करने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे लेकर माओवादी अपने अग्र संगठन जैसे नारी मुक्ति संघ एवं झारखंड एवेन के सदस्यों को सक्रिय रखा है. भाकपा माओवादी के इन अग्र संगठनों के लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य तरीके से ग्रामीणों को सरकार के खिलाफ खड़ा करने के प्रयास में जुटे थे. शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे टीम ने खुखरा थाना इलाके के शहरपुरा में छापामारी कर एक बोलेरो से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर खुखरा थाना इलाके के बोरापहाड़ी में छापामारी दो अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया.