छह लाख रुपये की अवैध ढंग से निकासी

गिरिडीह : साइबर अपराधियों ने एक बैंक खाते से छह लाख रुपये की अवैध ढंग से निकासी कर ली. पीड़ित अलग-अलग थाना का चक्कर लगा रहा है. वह कोलकाता में रहता है. वह नवडीहा ओपी क्षेत्र के दुधुवाटोल का रहने वाला है. बैंक खाता समरू तुरिया एवं लखिया देवी के संयुक्त नाम से है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2018 7:52 AM
गिरिडीह : साइबर अपराधियों ने एक बैंक खाते से छह लाख रुपये की अवैध ढंग से निकासी कर ली. पीड़ित अलग-अलग थाना का चक्कर लगा रहा है. वह कोलकाता में रहता है. वह नवडीहा ओपी क्षेत्र के दुधुवाटोल का रहने वाला है. बैंक खाता समरू तुरिया एवं लखिया देवी के संयुक्त नाम से है. यह खाता एसबीआइ कोलकाता का है.
रुपयों की निकासी 14 जून से 21 जून 2018 तक 24-25 बार में की गयी है. इस दौरान साइबर अपराधियों ने बैंक खाता से जहां गिरिडीह शहर तथा पटना की एटीएम से कई बार में रुपये निकाले हैं . कई अलग-अलग बैंक खातों में भी रुपये ट्रांसफर किये गये हैं. रविवार को इसकी शिकायत लेकर समरू तुरी का पुत्र बैंक स्टेटमेंट व पासबुक के साथ नगर थाना पहुंचा.
हालांकि नगर थाना ने समरू के पुत्र को नवडीहा ओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन देने के लिए कहा. वहीं नवडीहा ओपी ने उसे नगर थाना यह कहकर भेज दिया गया था कि खाता से रुपये पहली बार गिरिडीह के एटीएम से निकाले गये हैं. इसलिए प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज होगी.

Next Article

Exit mobile version