44 गांवों के गरीबों को मिलेगा उज्ज्वला योजना का लाभ : एमओ

बेंगाबाद. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि बेंगाबाद प्रखंड के 44 गांवों के गरीब कार्डधारियों को जुलाई में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जायेगा. वह रविवार को प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में डीलरों बैठक कर रहे थे. श्री सिन्हा ने कहा कि चयनित 44 गांवों के संबंधित डीलरों को सेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2018 7:52 AM
बेंगाबाद. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि बेंगाबाद प्रखंड के 44 गांवों के गरीब कार्डधारियों को जुलाई में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जायेगा. वह रविवार को प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में डीलरों बैठक कर रहे थे.
श्री सिन्हा ने कहा कि चयनित 44 गांवों के संबंधित डीलरों को सेक डाटा में चयनित लाभुकों के अलावा अनुसूचित वन, हरिजन आदिवासी कार्डधारियों के बैंक खाता, आधार कार्ड व राशन कार्ड की छाया प्रति का संग्रह कर गैस वितरक के पास जमा कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने डीलरों को दो दिनों के भीतर हर हाल में सभी लाभुकों के कागजात को कार्यालय में जमा कराने को कहा, ताकि उन्हें मुफ्त में गैस कीट उपलब्ध कराया जा सके. मौके पर विभिन्न पंचायतों के कई डीलर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version