पीरटांड़ : गजराजों का दल मचा रहा उत्पात, चार घरों को तोड़ा

पीरटांड़ : 22 हाथियों का झुंड रविवार की देर रात पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के बड़कीटांड़ टोला पहुंचा और चार घरों को तोड़कर गांव में एक घंटे तक उत्पात मचाया. झुंड ने रामवचन कोल, रामदेव कोल्ह, जामुन कोल्ह, मदन कोल्ह के घरों में रखे अनाज, बर्तन व अन्य सामान को नष्ट कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2018 7:11 AM
पीरटांड़ : 22 हाथियों का झुंड रविवार की देर रात पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के बड़कीटांड़ टोला पहुंचा और चार घरों को तोड़कर गांव में एक घंटे तक उत्पात मचाया. झुंड ने रामवचन कोल, रामदेव कोल्ह, जामुन कोल्ह, मदन कोल्ह के घरों में रखे अनाज, बर्तन व अन्य सामान को नष्ट कर दिया. देर रात तक हाथियों का झुंड सिमरजोरी गांव में भी उत्पात मचाये रखा.
सोमवार को प्रखंड प्रमुख सिकंदर हेंब्रम व आपूर्ति पदाधिकारी ने सिमरजोरी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें 20-20 किलो चावल उपलब्ध कराया. बाद में प्रमुख ने बड़कीटांड़ टोला जाकर क्षतिग्रस्त घरों को देखा और ग्रामीणों को सहयोग करने का आश्वासन दिया. प्रमुख के साथ तीर्थनाथ सिंह, सुमन सिंह, विरंची सिंह, सुधीर सिंह, विनय सिंह, सरयू दास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version