केंद्रीय टीम ने किया गांवों का दौरा, योजनाओं की जानकारी दी
बगोदर : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर गुरुवार को केंद्रीय टीम ने बगोदर के विभिन्न गांवों को दौरा किया. इसमें प्रखंड के अडवारा, मुडरो, अटका पूर्वी, पश्चिमी, घघरा, औरा, पोखरिया पंचायत शामिल हैं. टीम में भारत सरकार के उप सचिव बीएल मीणा, अवर सचिव सतीश कुमार के अलावा प्रखंड […]
बगोदर : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर गुरुवार को केंद्रीय टीम ने बगोदर के विभिन्न गांवों को दौरा किया. इसमें प्रखंड के अडवारा, मुडरो, अटका पूर्वी, पश्चिमी, घघरा, औरा, पोखरिया पंचायत शामिल हैं. टीम में भारत सरकार के उप सचिव बीएल मीणा, अवर सचिव सतीश कुमार के अलावा प्रखंड के अधिकारी शामिल थे.
इस दौरान टीम ने भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं में विकास गति की जानकारी ली. विशेष रूप से उज्ज्वला योजना पर चर्चा की. प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, जन धन योजना, प्रधानमंत्री एलइडी बल्ब योजना, जीवन ज्योति बीमा सुरक्षा योजना, मिशन इंद्रधनुष समेत अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी. लोगों से इनका लाभ उठाने की अपील की गयी. इस दौरान ग्रामीणों ने भी कई समस्याएं रखी. कहा कि राशन कार्ड बनाने में प्रखंड से काफी परेशानी हो रही है.
इस पर अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो ने कहा कि जल्द ही लोगों को इसका लाभ मिलेगा. वहीं अड़वरा मुखिया लालजीत मरांडी ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस किट वितरण कार्यक्रम की जानकारी मुखिया को नहीं दी जाती है. मौके पर बगोदर वीडियो प्रीति किस्कू, अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो, एचपी गैस, इंडियन गैस के संचालक, बैंक ऑफ इंडिया अटका शाखा के प्रबंधक, अडवारा मुखिया लालजीत मरांडी, पंसस अनंत कुमार सिंह समेत पूरे पंचायत के लोग शामिल थे. वहीं आज इन पंचायतों में गैस किट भी बांटा गया.