दो महिलाओं की मौत

गिरिडीह/चिचाकी : अलग-अलग घटनाओं में सोमवार को दो महिलाओं की मौत हो गयी. पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सतीघाट के पीछे सोमवार की अहले सुबह घटी. बताया जाता है कि उक्त महिला बदगुंदा पंचायत की रहने वाली है. महिला सीसीएल के ओपेनकास्ट माइंस के पीछे ओबी से कोयला चुनने के लिए आयी हुई थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2014 6:14 AM

गिरिडीह/चिचाकी : अलग-अलग घटनाओं में सोमवार को दो महिलाओं की मौत हो गयी. पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सतीघाट के पीछे सोमवार की अहले सुबह घटी. बताया जाता है कि उक्त महिला बदगुंदा पंचायत की रहने वाली है. महिला सीसीएल के ओपेनकास्ट माइंस के पीछे ओबी से कोयला चुनने के लिए आयी हुई थी. इसी दौरान एक चट्टान से महिला दब गयी. बाद में ग्रामीण पहुंचे और शव को अपने साथ ले गये. मामले को लेकर परिजनों ने कोई शिकायत भी दर्ज नहीं करायी है.

सीसीएल प्रबंधन ऐसी किसी घटना से इनकार कर रहा है. पुलिस को भी ऐसी कोई सूचना नहीं है. बहरहाल इलाके में चर्चाओं का बाजार गरम है. इधर, बगोदर थाना क्षेत्र के धरमियाटांड़ गांव में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी़ घटना सोमवार दोपहर की है़ बताया जाता है कि शांति देवी (40), पति डेगलाल मंडल बकरी चराने जंगल की ओर गयी थी़ इसी बीच बारिश होने लगी़ पानी से बचने के लिए उसने एक पेड़ का सहारा लिया़ इसी दौरान वज्रपात होने से उसकी मौत हो गयी़.

Next Article

Exit mobile version