झारखंड के 41 मजदूर सऊदी अरब में फंसे, गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो के निवासी हैं पीड़ित
बगोदर : ट्रांसमिशन लाइन में काम करने सऊदी अरब के रियाद गये झारखंड के 41 मजदूर फंस गये हैं. जो मजदूर फंसे हैं, वे गिरिडीह जिले के बगोदर व पीरटांड़, हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ और बोकारो जिले गोमिया के रहनेवाले हैं. सभी मजदूर वर्ष 2016 में रियाद गये थे. शुक्रवार को फंसे मजदूरों ने सोशल […]
बगोदर : ट्रांसमिशन लाइन में काम करने सऊदी अरब के रियाद गये झारखंड के 41 मजदूर फंस गये हैं. जो मजदूर फंसे हैं, वे गिरिडीह जिले के बगोदर व पीरटांड़, हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ और बोकारो जिले गोमिया के रहनेवाले हैं. सभी मजदूर वर्ष 2016 में रियाद गये थे.
शुक्रवार को फंसे मजदूरों ने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. मजदूरों के अनुसार काम करने जब वे लोग रियाद पहुंचे, तो अरबियन टीम्स कांट्रेक्टिंग स्टेब्लिसमेंट कंपनी ने 2017 के अक्तूबर महीने तक नियमित मजदूरी दी, लेकिन अक्तूबर के बाद अब तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. भेजे गये वीडियो में मजदूरों ने अपना दुखड़ा रोया है और कहा है कि वे अभी एक कमरे में रह कर गुजारा रहे हैं.
यहां पर एक समय का ही भोजन उन्हें मिल रहा है. मजदूरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार से रिहाई की दिशा में कार्रवाई करने की मांग की है. कहा है कि अब वतन वापसी ही उनके समक्ष रास्ता बचा है.