देवरी : देवरी थाना क्षेत्र की चतरो पंचायत अंतर्गत पथराटांड़ गांव में शनिवार की शाम करीब छह बजे वज्रपात से जुम्मन मियां (60) व उनकी पुत्रवधू शकीला बनो (32, पति अजीम अंसारी) की मौत हो गयी. मकई फसल की बुआई के लिए जुम्मन मियां अपने खेत पर गये थे. पुत्रवधू शकीला बानो मकई का बीज बो रही थी. इसी दौरान वज्रपात हुआ. जुम्मन ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं उसकी पुत्रवधू शकीला बानो गंभीर रूप से झुलस गयी. ग्रामीण और परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी ले गये, लेकिन वहां चिकित्सक नहीं थे. इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए बेलाटांड़ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही शकीला ने दम तोड़ दिया.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
वज्रपात से ससुर-बहू की मौत खेत में बीज बो रहे थे दोनों
Advertisement
देवरी : देवरी थाना क्षेत्र की चतरो पंचायत अंतर्गत पथराटांड़ गांव में शनिवार की शाम करीब छह बजे वज्रपात से जुम्मन मियां (60) व उनकी पुत्रवधू शकीला बनो (32, पति अजीम अंसारी) की मौत हो गयी. मकई फसल की बुआई के लिए जुम्मन मियां अपने खेत पर गये थे. पुत्रवधू शकीला बानो मकई का बीज […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
डॉक्टर नहीं थी, अस्पताल में हंगामा : वज्रपात से झुलसी शकीला बानो को जिस समय देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां केंद्र में चिकित्सक नहीं थे. इस पर महिला के परिजनों व ग्रामीणों ने अस्पताल में जम कर हंगामा किया. खबर पाकर देवरी के बीडीओ अस्पताल पहुंचे और लोगों को शांत करवाया. देवरी के बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने बताया कि जिस वक्त वज्रपात से झुलसी महिला को लाया गया, उस वक्त सीएचसी में चिकित्सक मौजूद नहीं थे. ग्रामीणों के हंगामा के बाद महिला चिकित्सक पहुंची थी. लेकिन इसके पूर्व महिला के परिजन उन्हें लेकर वहां से चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement