पानी भरे गड्ढे में डूबने से हुई छात्र की मौत
गिरिडीह/बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के नइटांड़ में पानी भरे खड्ड में डूबने से नर्सरी के एक छात्र की मौत हो गयी. मृत बच्चा खुटरी ताराटांड़ निवासी निरंजन शर्मा का पुत्र नीलेश शर्मा (3) था. वह नइटांड़ स्थित लालबिहारी महतो डिवाइन पब्लिक स्कूल में पढ़ता था. पिता निरंजन शर्मा ने बताया कि उन्होंने सोमवार की […]
गिरिडीह/बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के नइटांड़ में पानी भरे खड्ड में डूबने से नर्सरी के एक छात्र की मौत हो गयी. मृत बच्चा खुटरी ताराटांड़ निवासी निरंजन शर्मा का पुत्र नीलेश शर्मा (3) था. वह नइटांड़ स्थित लालबिहारी महतो डिवाइन पब्लिक स्कूल में पढ़ता था. पिता निरंजन शर्मा ने बताया कि उन्होंने सोमवार की सुबह 7.15 बजे अपने बेटे को स्कूल पहुंचाया था.
उसे कैंपस के अंदर कर वह घर लौट आये थे. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कैंपस के छोटे-से गेट से नीलेश तीन-चार अन्य बच्चों के साथ बाहर निकल गया और 50 फीट की दूरी पर कैंपस के पीछे पानी भरे गड्ढे में फिसल कर गिर गया. उसके डूबने पर अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो स्कूल के चंदन कुमार मिश्रा व पुलेज मरांडी वहां पहुंच बच्चे को गड्ढे से निकाले.
प्रबंधन से जुड़े लोग बच्चे को बेंगाबाद के एक निजी क्लिनिक ले गये, जहां से गिरिडीह के एक नर्सिंग होम ले जाया गया. वहां से सदर अस्पताल लाने पर चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जिस गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत हुई, उसकी गहराई चार फिट है. स्कूल प्रबंधन के अनुसार, जहां बच्चे की मौत हुई, वह एक निर्माणाधीन कूप है, जिसे एक स्थानीय व्यक्ति ने खोद रखा है.
पिता ने लगाया हत्या का आरोप : नीलेश के पिता निरंजन शर्मा ने स्कूल प्रबंधन, शिक्षक व दाई पर बच्चे की हत्या की आशंका जतायी है. नगर थाना पुलिस को दिये बयान में निरंजन ने कहा कि बच्चे को स्कूल पहुंचाने के बाद वह घर से काम पर जा रहे थे कि पचंबा के पास उन्हें सूचना मिली कि नीलेश सदर अस्पताल लाया गया है. जब वह सदर अस्पताल पहुंचे तो देखा कि उनका बेटा स्कूल की दाई की गोद में है. पूछने पर दाई ने कुछ भी जवाब नहीं दिया.
मौके पर मौजूद विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिहर प्रसाद वर्मा ने कहा कि नीलेश की मौत हो चुकी है. निरंजन का कहना है कि इसके बाद प्रधानाध्यापक व दाई अस्पताल से फरार हो गये. फर्दबयान में निरंजन ने अपने पुत्र की मौत के पीछे हत्या का संदेह जताया है. कहा है कि उसे संदेह है कि उसकी पुत्र की हत्या स्कूल प्रबंधन, शिक्षक व दाई ने सेफ्टिक टैंक में डुबो कर कर दी.
प्रबंधन की लापरवाही : थाना प्रभारी : लोगों ने सदर एसडीपीओ मनीष टोप्पो व बेंगाबाद थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास को मामले की जानकारी दी. सूचना पर एएसआइ रामवृक्ष प्रसाद मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद हरिहर प्रसाद वर्मा से पूछताछ की. श्री प्रसाद ने पूरी रिपोर्ट थाना प्रभारी को दे दी है. थाना प्रभारी श्री दास ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही बच्चे की जान गयी है. मामले को गंभीरता से लिया गया है. बच्चे के पिता के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
अपनी ही बातों में उलझे प्रबंधक : विद्यालय के प्रबंधक हरिहर प्रसाद वर्मा ने घटनाक्रम पर कहा कि नीलेश शर्मा सुबह सात बजे विद्यालय के अहाते के बाहर अन्य साथियों के साथ शौच के लिए गया था. इस क्रम में वह अर्द्धनिर्मित कूप में डूब गया. विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग से उसे बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा गया. कहा कि विद्यालय में शौचालय है, इसके बाद भी बच्चा घूमने के बहाने निकल गया था. प्रबंधक की ये बातें उलझाने वाली हैं.