भतीजे की मौत की खबर सुन बड़ी मां ने भी त्याग दिये प्राण

राजधनवार : सोमवार शाम सरिया-बिरनी रोड पर बराकर पुल के पास सड़क दुर्घटना में गादी नावाडीह के राजेंद्र ठाकुर(42) की मौत की खबर सुन मंगलवार दोपहर बाद उसकी बड़ी मां शांति देवी(60) ने भी सदमे में प्राण त्याग दिया. वह ह्रदय रोग से पीड़ित भी थी. इसलिए राजेंद्र की मौत की बात उससे छुपाईयी गयी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 6:31 AM
राजधनवार : सोमवार शाम सरिया-बिरनी रोड पर बराकर पुल के पास सड़क दुर्घटना में गादी नावाडीह के राजेंद्र ठाकुर(42) की मौत की खबर सुन मंगलवार दोपहर बाद उसकी बड़ी मां शांति देवी(60) ने भी सदमे में प्राण त्याग दिया. वह ह्रदय रोग से पीड़ित भी थी. इसलिए राजेंद्र की मौत की बात उससे छुपाईयी गयी, लेकिन मंगलवार दोपहर जब लोग राजेंद्र का अंतिम संस्कार कर परिजन लौटे तो उसे घटना का पता चल गया और रोते हुए उसने भी प्राण त्याग दिये.
एक ही घर में 24 घंटे के अंदर दो-दो मौत से परिवार के साथ-साथ पूरा गांव सदमे में है. खबर सुनते ही धनवार विधायक राजकुमार यादव भी नावाडीह पहुंचे और सांत्वना दी. उन्होंने पीड़ित परिवार हर संभव मदद का भरोसा दिया. अपनी पार्टी की ओर से भी 10 हजार रुपये तथा चावल आदि देने की बात कही.इधर, इकलौते पुत्र राजेंद्र की मौत से पिता रीतलाल ठाकुर, चाचा मुंशी ठाकुर समेत मृतक की पत्नी, बच्चों व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. राजद नेता नाथो ठाकुर, मुखिया शंकर पासवान, अख्तर अंसारी, तजमुल अंसारी आदि भी परिजनों को ढांढस बंधाया.
नाई महासभा ने जताया शोक : गिरिडीह. सोमवार शाम धनवार-सरिया रोड पर बराकर पुल के पास सड़क दुर्घटना में गादी नावाडीह के राजेंद्र ठाकुर की मौत व इस खबर को सुनकर मंगलवार को राजेंद्र की बड़ी मां शांति देवी की मौत पर नाई महासभा ने शोक जताया है. शोक व्यक्त करने वालों में राष्ट्रीय नाई महासभा के जिला अध्यक्ष नंद लाल शर्मा, मुंशी ठाकुर, अनिल शर्मा, राम शंकर शर्मा, नाथों ठाकुर, रंजीत ठाकुर, किशोर ठाकुर, कृष्ण मुरारी शर्मा, मुकेश शर्मा कृष्णा लाल ठाकुर, दीपक ठाकुर, संजय ठाकुर, अजीत शर्मा, रामचंद्र ठाकुर, सुखदेव शर्मा एवं जिला महामंत्री गणेश ठाकुर शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version