ठगी में युवक को गिरफ्तार कर ले गयी एमपी पुलिस
गिरिडीह : मध्य प्रदेश के जबलपुर की विधवा से फर्जी बैंक अधिकारी बनकर 1.60 लाख रुपये की निकासी मामले में एमपी पुलिस एक युवक को गिरफ्तार कर किया. पकड़ा गया आरोपी गिरिडीह मुफस्सिल थाना अंतर्गत गपई निवासी खिरोधर मंडल (नीलकंठ मंडल) है. खिरोधर को मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से शुक्रवार की देर शाम को एमपी […]
गिरिडीह : मध्य प्रदेश के जबलपुर की विधवा से फर्जी बैंक अधिकारी बनकर 1.60 लाख रुपये की निकासी मामले में एमपी पुलिस एक युवक को गिरफ्तार कर किया. पकड़ा गया आरोपी गिरिडीह मुफस्सिल थाना अंतर्गत गपई निवासी खिरोधर मंडल (नीलकंठ मंडल) है. खिरोधर को मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से शुक्रवार की देर शाम को एमपी के जबलपुर जिला अंतर्गत खमरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया.
गिरफ्तारी के बाद शनिवार को उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश पर ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को एमपी पुलिस अपने साथ ले गयी. शुक्रवार पहुंची एमपी पुलिस ने मामले की जानकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार मिश्र को दी. इसके बाद टीम बनाकर आरोपी को पकड़ा गया.
ऐसे हुई थी ठगी : खमरिया थाना के सअनि लखपति सिंह ने बताया कि खमरिया निवासी विधवा सुभद्रा बाई गोंड (पति. स्व रमेश ठाकुर) ने पति की मृत्यु के बाद एसबीआइ में नया खाता खुलवाया था. इसी खाते में उसकी पेंशन का बकाया आया हुआ था. उसने नया एटीएम मंगवाया था. जिस दिन महिला के पास एटीएम कार्ड पहुंचा ठीक उसी दिन (9 अप्रैल 2017) को एक अज्ञात फोन कॉल आया और कॉल करनेवाले एटीएम का डिटेल लेकर उससे ओटीपी कोड भी पूछ लिया. ओटीपी लेते ही साइबर अपराधी ने सुभद्रा के खाते से 1.60 लाख रुपया अपने खाते में ट्रांसफर कर लिये. बाद में जब जांच की गयी तो पता चला कि महिला के खाते से रकम को जिस बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया है वह खाता खिरोधर का है.