22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार के नाम पर ले गया दिल्ली, करवा दिया ऑपरेशन

गिरिडीह : रोजगार दिलाने के नाम पर युवतियों को दिल्ली ले जाकर ऑपरेशन कराने का मामला सामने आया है. मामला अंग तस्करी से जुड़ा होने की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार गिरिडीह सदर के जंगलपुर गांव से कुछ माह पूर्व 16 युवतियों को दिल्ली ले जाया गया है. इन युवतियों को गांव […]

गिरिडीह : रोजगार दिलाने के नाम पर युवतियों को दिल्ली ले जाकर ऑपरेशन कराने का मामला सामने आया है. मामला अंग तस्करी से जुड़ा होने की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार गिरिडीह सदर के जंगलपुर गांव से कुछ माह पूर्व 16 युवतियों को दिल्ली ले जाया गया है. इन युवतियों को गांव के ही एक युवक ने दिल्ली पहुंचाया था. मामले का खुलासा तब हुआ जब इनमें दो युवतियों की तबीयत बिगड़ गयी और उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसमें से एक युवती को उसके परिजन गिरिडीह ले आये हैं, जबकि दूसरे को लाने की तैयारी की जा रही है. गिरिडीह लाने के बाद युवती को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. युवती ने बताया कि दिल्ली के अस्पताल में भर्ती होने के बाद जब उसे डिस्चार्ज किया गया तो पेट के निचले हिस्से में ऑपरेशन का निशान था. इसकी सूचना उसने फोन पर अपने परिजनों को दी.
दिल्ली में दूसरी युवती ने भी फोन पर परिजनों को बताया कि अस्पताल से निकलने के बाद उसके भी शरीर के निचले हिस्से में आॅपरेशन का निशान है. इधर, गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती युवती के मामले में डॉ राजीव कुमार ने बताया कि अल्ट्रासाउंड कराया गया है.पेट के नीचेे ऑपरेशन का निशान है, इसकी जांच की जा रही है.
झामुमो ने की बोर्ड बैठाकर जांच की मांग
झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने मेडिकल बोर्ड बैठाकर युवती की जांच कराने की मांग की है. श्री सिंह ने कहा कि रविवार को आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया जायेगा. दिल्ली में इलाजरत युवती को वापस लाने के लिए परिजनों को भेजा गया है. उपायुक्त से मिलकर इस पर पहल की मांग की जायेगी.
दो लड़कियों के पेट के नीचे करा दिया गया है ऑपरेशन
गिरिडीह : बैंक से व्यवसायी का चेक तथा आरटीजीएस का फॉर्म टपा कर 5.50 लाख रुपये की ठगी मामले में शनिवार को बिहार के आरा जिले के नवादा थाना पुलिस गिरिडीह पहुंची. दोपहर में मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार मिश्र को मामले की जानकारी दी गयी जिसके बाद द्वारपहरी में छापामारी कर एक फल विक्रेता को गिरफ्तार किया गया.
पकड़ा गया आरोपी द्वारपहरी निवासी पंकज वर्मा है. नवादा थाना में शिकायत करने वाले संजय कुमार सिंह ने बताया कि मां लक्ष्मी इंटरप्राइजेज मिल नामक उनकी फर्म है. चार माह पूर्व उसने आरा के एसबीआइ मेन ब्रांच में 5.50 लाख रुपया आरटीजीएस करने के लिये चेक के साथ संबंधित फाॅर्म भरा था. फार्म को उन्होंने बैंक अधिकारी को सौंप दिया और वह घर चले आये. कुछ घंटों के बाद पता चला कि आरटीजीएस हुआ ही नहीं और रकम की निकासी हो गयी है. वे जब जांच करने बैंक गये तो अधिकारियों ने बताया कि चेक गायब हो गया.
शिकायत के बाद हुई जांच
इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस के अलावा बैंक के अधिकारियों के पास भी की. मामले को लेकर मुकदमा भी किया गया, जिसके बाद जांच शुरू की गयी. बैंक अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमें एक युवक द्वारा बैंक अधिकारी के टेबल से चेक को गायब करते देखा गया. बाद में यह पता चला कि उसके खाते से निकाली गयी राशि गिरिडीह महेशपुर निवासी संजय मंडल के बैंक खाते में ट्रांसफर की गयी है. संजय मंडल के खाते से एक लाख रुपया द्वारपहरी पंकज वर्मा के खाते में भेजा गया है.
नवादा निवासी भुक्तभोगी संजय सिंह ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि तीन लाख से अधिक की राशि अभी भी आरोपी संजय मंडल के आइसीआइसीआइ बैंक के खाते में है. इसके बाद आरा के पुलिस पदाधिकारी ने बैंक अधिकारियों से बात कर संजय मंडल के खाते को सील कराया. बाद में संजय मंडल व पंकज वर्मा के घर का पता लगाया गया और नवादा के पुलिस पदाधिकारी राजगृह प्रसाद के साथ वे लोग गिरिडीह पहुंचे.
मुख्य आरोपी फरार
इधर शनिवार को मुफस्सिल पुलिस के साथ आरा पुलिस ने द्वारपहरी में छापामारी की और पंकज वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी संजय मंडल को गिरफ्तार करने पुलिस थाना क्षेत्र के महेशपुर भी पहुंची, लेकिन संजय फरार मिला. संजय के पिता से भी आरा पुलिस ने पूछताछ की. आरा के पुलिस पदाधिकारी राजगृह प्रसाद ने बताया कि पंकज वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड मिलते ही वे लोग आरोपी को ले जायेंगे. इधर पंकज का कहना था कि संजय मंडल ने उसके खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर किये थे. बाद में संजय ने उससे पैसा ले लिया. कहा कि उसे इस ठगी से कोई लेना-देना नहीं है. उसे संजय ने फंसा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें