रातभर महिला व युवक को पेड़ से बांधे रखा
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 20 नंबर कोलडीहा में रविवार की देर रात को लोगों ने एक युवक को शादीशुदा महिला के घर से पकड़ लिया. महिला का पति घर पर नहीं था. दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद काफी हो-हंगामा होने लगा. परिजनों और आसपास के लोगों ने दोनों को […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 20 नंबर कोलडीहा में रविवार की देर रात को लोगों ने एक युवक को शादीशुदा महिला के घर से पकड़ लिया. महिला का पति घर पर नहीं था. दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद काफी हो-हंगामा होने लगा. परिजनों और आसपास के लोगों ने दोनों को पेड़ से बांधकर रखा और इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि को दी गयी.
बाद में सोमवार की सुबह सूचना थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र को दी गयी. सूचना पर थाना से सअनि श्रवण कुमार सिंह को गांव भेजा गया. गांव में मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी दी और महिला के साथ युवक को पुलिस को सौंप दिया. समाचार लिखे जाने तक दोनों को थाना में ही रखा गया था और इस मामले में देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी.