एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल करने की शिकायत

गिरिडीह : दो सगी बहनों के साथ यौन शोषण, एमएमएस बनाने व ब्लैकमेल कर देह व्यापार का धंधा करने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. दोनों बहनों ने सोमवार को गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा को आवेदन सौंपा है. एसपी ने नगर थाना प्रभारी को मामले की जांच का निर्देश दिया है. एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 4:36 AM
गिरिडीह : दो सगी बहनों के साथ यौन शोषण, एमएमएस बनाने व ब्लैकमेल कर देह व्यापार का धंधा करने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. दोनों बहनों ने सोमवार को गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा को आवेदन सौंपा है. एसपी ने नगर थाना प्रभारी को मामले की जांच का निर्देश दिया है. एसपी को सौंपे आवेदन में दोनों बहनों ने कहा है कि वे पूरे परिवार के साथ कोलकाता में रहती थीं.
वर्ष 2014 में कोलकाता में ही एक लड़की मौसमी भारती के साथ उसकी दोस्ती हुई. जिस वक्त दोस्ती हुई उस वक्त वह कक्षा नौ में पढ़ती थी. बड़ी बहन का कहना है कि उसकी सहेली से दोस्ती होने के बाद वह अपनी पारिवारिक परेशानी बताकर उसके घर में रहने लगी. इस बीच सहेली ने अपनी बहन प्रीति प्रियादर्शनी व जीजा सौरभ कुमार (पिता-ज्ञानेश्वर पूर्व, भागलपुर, बिहार) से मुलाकात करवायी.
दोनों का भी आना-जान उसके घर में होने लगा. आवेदिका का कहना है कि एक दिन उसकी सहेली मौसमी भारती और उसके जीजा सौरभ ने उसे प्रसाद दिया जिसे खाकर वह बेहोश हो गयी. जब उसे होश आया तो उसकी सहेली ने कहा कि उसके साथ सौरभ ने दुष्कर्म किया है और एमएमएस बना लिया है. इसी एमएमएस का भय दिखाकर सौरभ उसका यौन शोषण करता रहा.
आरोपी की पत्नी के पास था सेक्स रैकेट का कार्ड
आवेदिका का कहना है कि एक दिन सौरभ की पत्नी प्रीति के पास उसे सेक्स रैकेट का कार्ड दिखा और प्रीति ने कहा कि तुम्हें भी इस काम में धकेल दिया जायेगा. इस बीच उसकी छोटी बहन के साथ भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया. आवेदिका ने कहा है कि दोनों बहनों ने इस मामले की जानकारी अपने पिता को दी. इसके बाद सौरभ व उसकी सहेली उसके घर से भाग गयी. बाद में एमएमएस को इंटरनेट पर डाल देने की धमकी दी जाने लगी. आवेदिका का आरोप है कि सौरभ व उसकी पत्नी उसके पिता को धमकी देता रहा कि दोनों बेटियों को उसे सौंप दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा.
डर कर पहुंची गिरिडीह तो यहां भी आ धमका सौरभ
एसपी को दिये आवेदन में दोनों बहनों ने कहा है कि वह जब अपने परिवार के साथ सौरभ के डर से गिरिडीह आ पहुंची और अपने रिश्तेदार के यहां रहने लगी तो युवक गिरिडीह भी आ पहुंचा. 22 जून को उसके पिता का अपहरण करने का प्रयास किया गया. स्थानीय लोगों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया जिसके बाद से सौरभ जेल में बंद है. बहनों का कहना है कि इनलोगों से उनके परिवार को डर है.

Next Article

Exit mobile version