Advertisement
चार आइआइडी बरामद, दो बंकर ध्वस्त
गिरिडीह/डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के छोटकी बेरगी के जंगल में सोमवार की दोपहर जवानों को बड़ी सफलता मिली. फोरेस्ट ट्रैक(रास्ता)के ठीक नीचे बंकर में रखे गये चार आइइडी बरामद किया. साथ ही दोनों बंकरों को भी ध्वस्त कर दिया. चार आइइडी में दो सिलेंडर बम हैं. बताया जाता है कि पीरटांड़ और इससे सटे […]
गिरिडीह/डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के छोटकी बेरगी के जंगल में सोमवार की दोपहर जवानों को बड़ी सफलता मिली. फोरेस्ट ट्रैक(रास्ता)के ठीक नीचे बंकर में रखे गये चार आइइडी बरामद किया. साथ ही दोनों बंकरों को भी ध्वस्त कर दिया. चार आइइडी में दो सिलेंडर बम हैं. बताया जाता है कि पीरटांड़ और इससे सटे इलाके में पुलिस-सीआरपीएफ की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है.
नक्सलियों की योजना जवानों को उड़ाने की थी. एसपी के सूचना तंत्र ने माओवादियों की इस योजना पर पानी फेर दिया. गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि कुख्यात नक्सली बीरसेन का दस्ता इन दिनों पीरटांड़-डुमरी के इलाके में देखा गया है. वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इस सूचना पर एएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम बनायी गयी. टीम में सीआरपीएफ 154 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अजीत कुमार के अलावा झारखंड जगुआर के डीएसपी विभाष तिर्की को शामिल किया गया. इन तीनों अधिकारियों के नेतृत्व में बलों ने इलाके का सर्च शुरू किया. सर्च के क्रम में बल जब छोटकी बेरगी के जंगल में प्रवेश किया यहां पर फोरेस्ट ट्रैक के नीचे बनाये गये दो बंकरों को खोज निकाला. बंकरों में रखे गये चार 15-15 किलो के चार आइआइडी रखे थे, जिनमें दो सिलिंडर बम थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement