दिनदहाड़े 15.15 लाख रुपये की लूट

गिरिडीह/टुंडी : गिरिडीह व सीमावर्ती क्षेत्री टुंडी में सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया. इसमें 15.15 लाख रुपये लूटने में अपराधी सफल रहे. पहली घटना गिरिडीह जिले के पचंबा-चितरडीह पथ पर हुई. यहां अपराधियों ने कूरियर कंपनी के सुपरवाइजर को अपना निशाना बनाया. वहीं दूसरी घटना टुंडी थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2018 4:48 AM
गिरिडीह/टुंडी : गिरिडीह व सीमावर्ती क्षेत्री टुंडी में सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया. इसमें 15.15 लाख रुपये लूटने में अपराधी सफल रहे. पहली घटना गिरिडीह जिले के पचंबा-चितरडीह पथ पर हुई. यहां अपराधियों ने कूरियर कंपनी के सुपरवाइजर को अपना निशाना बनाया. वहीं दूसरी घटना टुंडी थाना क्षेत्र के लोधरिया पुल के समीप हुई. यहां अपराधियों ने खाद्यान्न व्यवसायी के कर्मी को अपना निशाना बनाया. वह गिरिडीह से तगादा कर धनबाद लौट रहा था.
कूरियर कंपनी कर्मी से 4.15 लाख लूटे : पचंबा-चितरडीह पथ के पचंबा बुढ़वा आहर के समीप सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने कूरियर कंपनी इकॉम एक्सप्रेस के सुपरवाइजर सुमन कुमार सिंह से 4.15 लाख रुपये लूट लिये. भुक्तभोगी देवघर के जसीडीह निवासी सुमन ने बताया कि वह जमुआ सेंटर का सुपरवाइजर है. सोमवार की सुबह वह कंपनी का 4.15 लाख रुपये बैग में रखकर गिरिडीह शहर आ रहा था. इसे गिरिडीह शहर स्थित इंडियन बैंक में जमा करना था.
सुबह करीब 10.30 बजे वह जमुआ स्थित अपने कार्यालय से निकला और 11.15 बजे वह पचंबा बुढ़वा आहर से करीब और रेलवे ओवरब्रीज के ठीक पहले पहुंचा तो पीछे से आ रहे बाइक पर सवार दो युवकों ने अपनी बाइक को उसकी बाइक से सटा दिया. बाइक सटते ही उसका संतुलन बिगड़ गया. इसी बीच एक अपराधी ने रिवाॅल्वर दिखाते और दूसरे ने बाइक में रखे उसके बैग को धारदार हथियार से काट दिया और पचंबा की ओर भाग गये.
िगरिडीह से लौट रहे युवकों को टुंडी में लूटा
टुंडी. टुंडी थाना क्षेत्र के लोधरिया पुल के पास हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े 11 लाख रुपये लूट लिया. घटना दिन दो बज कर 20 मिनट की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने चावल व्यवसायी कृष्ण मुरारी चौधरी के कर्मी विजय कुमार व चालक से पूछताछ की. जगदंबा राइस मिल, पंडुकी बरवाअड्डा के मालिक कृष्ण मुरारी चौधरी के कर्मी विजय कुमार गिरिडीह के चावल व्यवसायी से 11 लाख रुपये तगादा कर बरवाअड्डा अपनी टाटा विक्टा कार संख्या जेएच10 एडी 0142 से लौट रहे थे.
कार को रंजीत पांडेय चला रहा था. जैसे ही कार लोधरिया के निर्माणाधीन पुल के पास पहुंची, लाल रंग की बोलेरो ने ओवरटेक कर उनकी कार को आगे बढ़ने से रोक दिया. इसी दौरान पीछे से आयी ऑल्टो कार में से चार-पांच लोगों ने उतर कर पिस्तौल दिखाया और कार में रखे 11 लाख रुपये को लूट लिये. इसके बाद अपराधी गोविंदपुर की ओर भाग गये.

Next Article

Exit mobile version