17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रम कानून में संशोधन का विरोध, सीएम का पुतला फूंका

गिरिडीह : श्रम कानून में संशोधन कर कॉरपोरेट घराने को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए झाविमो ने सोमवार को जेपी चौक के समक्ष मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी. पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार एवं केंद्रीय सचिव सुरेश साव ने कहा कि विधान […]

गिरिडीह : श्रम कानून में संशोधन कर कॉरपोरेट घराने को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए झाविमो ने सोमवार को जेपी चौक के समक्ष मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी. पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार एवं केंद्रीय सचिव सुरेश साव ने कहा कि विधान सभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने जिस तरह के शब्द का इस्तेमाल किया है उससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने श्रम कानून में संशोधन कर कॉरपोरेट घराने को लाभ पहुंचा रही है. मजदूरों का हक मारा जा रहा है. बगैर सूचना के जमीन अधिग्रहण कर पाइप बिछाने की जो योजना विस में पास करवायी गयी है, वह उचित नहीं है. नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को धोखा देने का काम कर रही है. मौके पर जिलाध्यक्ष महेश राम, नुनूलाल मरांडी, नवीन सिन्हा, शोभा यादव, सुमन कुमार, राजेश जायसवाल, विनोद वर्मा, टेको रविदास, मनोज मोर्या, आसमां खातून, सुनील गोस्वामी, अजीत सिंह, विकास मंडल, महेंद्र वर्मा, विवेक सिन्हा, अशोक स्वर्णकार, पंकज गुप्ता समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
जनता को दिग्भ्रमित करने का हो रहा प्रयास : स्वर्णकार : गांडेय. झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि विधायकों के खरीद-फरोख्त के मामले को उलझाने व जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए बाबूलाल मरांडी पर मुकदमा करना शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि मुकदमेबाजी से झाविमो विचलित नहीं होगी. कोडरमा सांसद के इशारे पर झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पर थानों में मुकदमा हास्यास्पद है. पूरे प्रकरण की सीबीआइ जांच होनी चाहिए. ताकि इस प्रकरण की सच्चाई जगजाहिर हो सके. सरकार बनाने के लिए भाजपा ने विधायकों की खरीद-फरोख्त कर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया है. मामले को दबाने के लिये विधायकों को खरीदने व बिकने वाले वाले विधायक थाने में मुकदमा कर सोच रहे हैं कि उन्हें थाना से ही क्लिन चिट मिल जायेगी तो ये उनका भ्रम है. कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच नहीं हुई तो झाविमो राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग करेगा.
साजिश के तहत बाबूलाल पर हो रहा मुकदमा : झाविमो: जमुआ. झाविमो के जिला कार्यकारिणी सदस्य जमालुद्दीन खां ने कहा कि पिछले दिनों झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा संसाद के साथ-साथ झाविमो के बागी विधायकों के कारनामों की पोल खोल दी. इससे परेशान भाजपा सांसद व झाविमो के बागी विधायक बाबूलाल के खिलाफ एक साजिश के तहत मुकदमा करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार बनाने के लिए भाजपा ने विधायकों की खरीद-फरोख्त की. जब झाविमो सुप्रीमो ने इसकी पोल खोली तो भाजपा नेताओं द्वारा झूठा मुकदमा कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel