14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया से गिरिडीह लाया जायेगा बैंक डाका के आरोपी राजेश को

गिरिडीह : बैंक डकैती समेत डकैती के विभिन्न मामलों में पकड़े गये गया के परैया थाना क्षेत्र के पहरा निवासी राजेश दास को गिरिडीह पुलिस जल्द ही रिमांड पर लेगी. गया के शेरघाटी जेल में बंद इस कुख्यात डकैत को रिमांड पर लेने व उसे गिरिडीह लाने की तैयारी भी कर ली गयी है. एसपी […]

गिरिडीह : बैंक डकैती समेत डकैती के विभिन्न मामलों में पकड़े गये गया के परैया थाना क्षेत्र के पहरा निवासी राजेश दास को गिरिडीह पुलिस जल्द ही रिमांड पर लेगी. गया के शेरघाटी जेल में बंद इस कुख्यात डकैत को रिमांड पर लेने व उसे गिरिडीह लाने की तैयारी भी कर ली गयी है.
एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर एसडीपीओ मनीष टोप्पो पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. वहीं बेंगाबाद थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास कानूनी प्रक्रिया में लगे हुए हैं. बताया जाता है कि बेंगाबाद में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सात फरवरी 2017 हथियार के बल पर आधा दर्जन अपराधियों ने 28 लाख की राशि लूट लिया था. घटना के बाद अपराधियों की पहचान शुरू की गयी और अपराधियों का उस तस्वीर को भी जारी किया था जो सीसीटीवी में कैद था.
इस डकैती के कांड में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ के लिये एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर एसडीपीओ मनीष टोप्पो नेतृत्व वाली टीम ने कई स्थानों पर छापामारी भी की. इस बीच फरवरी 2018 में गिरिडीह व जामताड़ा पुलिस ने मलखान व बाद में शब्बीर को पकड़ा. इस बीच जुलाई के पहले पखवारे में गया पुलिस ने राजेश दास नामक एक अपराधी को पकङा. राजेश जब पकड़ाया तो उसने बेंगाबाद बैंक डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इसकी जानकारी गया पुलिस ने गिरिडीह एसपी को दी, जिसके बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास गया पहुंचे और राजेश से पूछताछ की.
पूछताछ में दी कई जानकारी :बेंगाबाद थाना प्रभारी द्वारा किये गये पूछताछ में राजेश ने बेंगाबाद बैंक डकैती के संदर्भ में कई जानकारी दी. बाद में राजेश को ट्रांजिट रिमांड पर गया से ही ओड़िशा अंगुल पुलिस अपने साथ ले गयी. इस बीच एसपी एसके झा ने राजेश को रिमांड पर लेने के लिये एसडीपीओ मनीष टोप्पो व बेंगाबाद थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया, जिसके बाद से बेंगाबाद पुलिस इसे लेकर कानूनी प्रक्रिया में जुट गयी.
बताया जाता है कि राजेश को रिमांड पर लेने के लिये अदालत से प्रोटेक्शन वारंट भी मिल गया है और जल्द ही पुलिस गया जायेगी. बताया जाता है कि राजेश कुख्यात डकैत माधव चंद्र दास का नजदीकी है और दूर का रिश्तेदार भी लगता है.
रिमांड पर होगी पूछताछ : एसडीपीओ : एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने बताया कि राजेश दास को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया की जा रही है. अदालत के आदेश पर रिमांड मिलते ही उससे पूछताछ की जायेगी और संभवता जिले के कई डकैती कांडों के संदर्भ में जानकारी मिल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें