एफआइआर के 48 घंटे में पकड़े गये आरोपी
गिरिडीह : गांडेय में गत गुरुवार को नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के मामले में एसपी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से ही टीम ने जगह-जगह छापेमारी शुरू की. आरोपी गांव से फरार थे. ऐसे में उनके हर संभावित ठिकानों तक पुलिस पहुंची. आरोपियों के मोबाइल का लोकेशन भी निकाला गया. एसआइटी में […]
गिरिडीह : गांडेय में गत गुरुवार को नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के मामले में एसपी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से ही टीम ने जगह-जगह छापेमारी शुरू की. आरोपी गांव से फरार थे. ऐसे में उनके हर संभावित ठिकानों तक पुलिस पहुंची. आरोपियों के मोबाइल का लोकेशन भी निकाला गया. एसआइटी में शामिल अधिकारियों ने सूझ-बूझ से गांडेय थाना क्षेत्र से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया कि पुलिस को यह सफलता कांड प्रतिवेदित होने के 48 घंटे के अंदर मिली.
क्या है मामला : गांडेय थाना क्षेत्र की 14 वर्षीय लड़की गुरुवार की शाम को शौच के लिए तालाब गयी थी. उसे अकेला पाकर पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. उसे रात भर आरोपियों ने एक घर में बंद भी रखा. शुक्रवार की देर शाम को पीड़िता अपने परिजनों के साथ गांडेय थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में विकास उर्फ खुड़िया मरांडी, राजेश हांसदा, छोटे हांसदा, प्रमोद उर्फ कोको व राजेन हेंब्रम को नामजद किया गया.
पुलिस निरीक्षक होंगे पुरस्कृत : एसपी ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन व आरोपियों की गिरफ्तारी में गांडेय पुलिस इंस्पेक्टर रूपेंद्र कुमार राणा ने अहम भूमिका निभायी. रुपेंद्र को डीजीपी के हाथों पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा पत्र पुलिस मुख्यालय भेजा जायेगा.