चोरी की बाइक का पार्ट्स जब्त, दो गिरफ्तार
बलियापुर : बलियापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लाखों के पार्ट्स के साथ दो युवकों को रविवार की रात पकड़ा. पुलिस ने इससे पहले भीखराजपुर स्थित एहसान ऑटो दुकान में छापेमारी की. बताया जाता है जब्त पार्ट्स चोरी की गाड़ी के हैं. पुलिस ने भीखराजपुर निवासी शेख अलाउद्दीन के पुत्र शेख […]
बलियापुर : बलियापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लाखों के पार्ट्स के साथ दो युवकों को रविवार की रात पकड़ा. पुलिस ने इससे पहले भीखराजपुर स्थित एहसान ऑटो दुकान में छापेमारी की. बताया जाता है जब्त पार्ट्स चोरी की गाड़ी के हैं. पुलिस ने भीखराजपुर निवासी शेख अलाउद्दीन के पुत्र शेख एहसान व उसके एक नाबालिग साथी को पकड़ा.
बलियापुर थाना में डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने पत्रकारों को बताया कि कहा कि दोनों छह माह से बलियापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चोरी हुई बाइक का पार्ट्स लेकर खपा रहे थे. पूछताछ में दोनों इसे स्वीकार किया है. बताया कि हाल ही में बलियापुर बाजार व कुसमाटांड़ मोड़ से एक-एक तथा केंदुवाटांड़ चार बाइक का पार्ट्स बेच दिया. मौके पर सिंदरी इंस्पेक्टर दीप नारायण, थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय आदि मौजूद थे.