profilePicture

संगठन के बूते ही ध्वस्त होगा भाजपा का किला : अन्नपूर्णा

जमुआ : संगठन के बूते ही भाजपा का किला ध्वस्त किया जा सकता है. यह बात राजद प्रदेश अध्यक्ष अनपूर्णा देवी ने कही. वह मंगलवार को जमुआ में पार्टी के विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. कहा कि राजद के संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूत करें, हर बूथ पर युवाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 4:35 AM
जमुआ : संगठन के बूते ही भाजपा का किला ध्वस्त किया जा सकता है. यह बात राजद प्रदेश अध्यक्ष अनपूर्णा देवी ने कही. वह मंगलवार को जमुआ में पार्टी के विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. कहा कि राजद के संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूत करें, हर बूथ पर युवाओं व महिला कार्यकर्ता को तैयार करें तभी विस चुनाव में हम फतह हासिल कर सकते हैं. कहा कि राज्य सरकार किसान के हित में कोई कार्य नहीं कर रही है.
यह सरकार बड़े-बड़े घराने के लोगों का विकास करने में तुली है. कहा कि भूमि अधिग्रहण संशोधन से किसान एवं अन्य लोगों को कोई लाभ नहीं होगा. कहा कि भाजपा मंदिर-मस्जिद के नाम पर वोट प्राप्त करती आ रही है. कहा कि इस वर्ष नवंबर माह में प्रमंडल स्तर पर सम्मेलन किया जायेगा. मौके पर नंदलाल रविदास ने कहा कि जमुआ की जनता को स्थानीय विधायक व सांसद ने ठगा है. कृषक मित्र व पारा शिक्षक के स्थायीकारण के प्रति सरकार गंभीर नहीं है.
कृष्णदेव रजक ने कहा कि विस चुनाव में जमुआ में लालू की लहर दिखेगी. मौके पर युवा राजद के प्रदेश सचिव जागेश्वर यादव, जिला उपाध्यक्ष हुलास यादव, डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव समेत कई ने अपने विचार रखे. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश सचिव इनामुल हक व संचालन गिरेंद्र यादव ने किया. मौके पर त्रिभुवन प्रसाद यादव, महानंद यादव, राजकुमार यादव ,पुर्व मुखिया जहां आरा खातून, रामकिशुन यादव, अशोक यादव, पुर्व मुखिया सुखदेव प्रसाद यादव, केदार यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर मंडल, तीतु यादव, मो कासिम अंसारी, लालबेग अंसारी, मो शाह आलम, गुलाम जिलानी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version