40 हजार नकद और लाखों के जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ
डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र के ईसरी बाजार स्थित एक दुकान में बुधवार को हथियारों से लेश अपराधियो ने 40 हजार रुपये नगद और लाखों रूपये के जेवरात लूट लिये. अपराधियो ने इस दौरान दुकान और घर दोनों में मौजूद लोगों को बंधक बना कर मारपीट भी की. घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार […]
डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र के ईसरी बाजार स्थित एक दुकान में बुधवार को हथियारों से लेश अपराधियो ने 40 हजार रुपये नगद और लाखों रूपये के जेवरात लूट लिये. अपराधियो ने इस दौरान दुकान और घर दोनों में मौजूद लोगों को बंधक बना कर मारपीट भी की. घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार की सुबह निमियाघाट थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार मौके पर पहुंचे.
थाना प्रभारी ने इस मामले में घर और दुकानदार से बातचीत की. दुकानदार सुधीर कुमार माथुर ने पूरा घटनाक्रम बताया. रात लगभग 1:30 बजे 10 से 12 की संख्या में अपराधी घर के पीछे के रास्ते से अंदर घुसे. अपराधियों ने पहले रिवाल्वर दिखा कर मुझे और मेरी पत्नी बबिता देवी को अपने कब्जे में ले लिया.
पहले घर के अंदर रखे जेवरात को साफ किया और वहीं दुकान तथा अंदर में रखें लगभग 40000 नगद भी ले गए. घटना को अंजाम देने में अपराधियों ने लगभग डेढ़ घंटे का समय लगाया. घटना के बाद अपराधी पीछे के रास्ते से ही भाग निकले. सूचना पर पहुचे थाना प्रभारी शशि रंजन प्रसाद ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे