16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : गांडेय के बीडीओ को घर के पास अपराधियों ने मारी गोली

गिरिडीह/गांडेय : अपराधियों ने शनिवार की रात लगभग 8.30 बजे गांडेय बीडीओ प्रभाकर मिर्धा को गोली मार दी. घटना में बीडीओ के अलावा उनके आवास पर पहुंचे गांडेय के दासडीह पंचायत के मरगोडीह निवासी आजाद मंडल भी घायल हाे गये. दोनों को पैर में गोली लगी है. सूचना पर गांडेय पुलिस के अलावा कई कर्मचारी […]

गिरिडीह/गांडेय : अपराधियों ने शनिवार की रात लगभग 8.30 बजे गांडेय बीडीओ प्रभाकर मिर्धा को गोली मार दी. घटना में बीडीओ के अलावा उनके आवास पर पहुंचे गांडेय के दासडीह पंचायत के मरगोडीह निवासी आजाद मंडल भी घायल हाे गये. दोनों को पैर में गोली लगी है. सूचना पर गांडेय पुलिस के अलावा कई कर्मचारी पहुंचे और बीडीओ तथा आजाद को गिरिडीह के नवजीवन नर्सिंग होम में भर्ती कराया.
प्रत्यक्षदर्शी राजस्व कर्मचारी प्रताप मंडल ने बताया कि रात में बीडीओ गांडेय स्थित आवास पर थे. इसी दौरान उनके आवास के सामने किसी ने बाइक लगा दी. आवास के सामने लगी बाइक को हटाने बीडीओ नीचे पहुंचे. उनके साथ आजाद मंडल और कुछ कर्मी भी थे. उन्होंने बाइक हटाने के लिए आवाज लगायी. इस बीच बीडीओ बाइक चेक करने लगे, तभी दो युवक पहुंचे और तैश में आकर बीडीओ से कहा : मेरी बाइक क्यों चेक कर रहे हैं.
बीडीओ ने पूछा कि कौन लोग हो और यहां पर बाइक क्यों खड़ी की है. इस पर दोनों युवकों ने कहा कि वे गांजा पीने आये हैं. इस बीच आजाद मंडल ने एक युवक का पॉकेट चेक किया, तो पीछे खड़े दूसरे युवक ने अचानक रिवाल्वर निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी. ताबड़तोड़ पांच-छह राउंड फायरिंग की. एक गोली बीडीओ के पैर में और एक गोली आजाद मंडल के पैर में लगी. बाद में अपराधी बाइक से महेशमुंडा की ओर भाग गये.
डीसी समेत कई अधिकारी पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही डीसी मनोज कुमार, एसडीओ विजया जाधव, एसडीपीओ मनीष टोप्पो व डीएसपी मुख्यालय प्रमोद कुमार मिश्र नर्सिंग होम पहुंचे. इस दौरान डीसी ने घायल बीडीओ की हालत की जानकारी ली और चिकित्सक से भी बात की. पुलिस को भी छापेमारी कर अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें