सरिया : सरिया प्रशासन ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात छापेमारी कर 11 प्रतिबंधित पशु ऊंट बरामद किया. इनमें 10 ऊंट सरिया थाना ले जाये गये. एक ऊंट बीमार था, जिसे देखभाल के लिए एक स्थानीय व्यक्ति के जिम्मे सौंपा गया है. इस सिलसिले में नौ नामजद समेत एक दर्जन अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. यह जानकारी बुधवार को एसडीएम पवन कुमार मंडल व एसडीपीओ बिनोद महत़ो ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी.
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से शांति बनाये रखने तथा प्रतिबंधित पशु ऊंट की बलि न देने की अपील की.अधिकांश अभियुक्त खैरोन गांव के : उक्त मामले में सरिया थाना में कांड सं. 117/18 में भादवि की धारा 379,429,420,188,120बी,11(ए),(बी),(सी) तथा अवैध पशु तस्करी अधिनियम 125 सन 1960 व अवैध परिवहन अधिनियम 1989 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
नामजद अभियुक्तों में युसुफ मियां, इदरीस अंसारी, शकुर अंसारी, आफताब आलम, असगर अंसारी, इस्माइल अंसारी, चौधरी मियां सभी ग्राम खैरोन थाना सरिया तथा आस मोहम्मद व जॉनी शामिल हैं.
छापेमारी में ये थे शामिल : छापेमारी एसडीओ पवन कुमार मंडल व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार महतो के निर्देश पर की गयी. टीम में सरिया बीडीओ शशिभूषण बर्मा, सीओ सुनीता कुमारी, थाना प्रभारी विकास पासवान, पुलिस इंस्पेक्टर आरएन चौधरी, अंचल निरीक्षक डोमनचन्द्र साव, एएसआइ विनोद उपाध्याय शामिल थे.
गांडेय गोलीकांड : सेटर की पहचान, शूटर की तलाश
शनिवार को गांडेय में हुए गोलीकांड से पुलिस जल्द ही पर्दा उठा सकती है. इस कांड की जांच में पुलिस को नित दिन नयी-नयी जानकारी मिल रही है. पुलिस ने अभी तक आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ भी की है. वहीं घटना को अंजाम देने की वजह के साथ-साथ इस साजिश में शामिल लोगों की पहचान भी की जा चुकी है.
गिरिडीह/गांडेय. शनिवार की रात को गांडेय प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बीडीओ प्रभाकर मिर्धा समेत दो लोगों पर अपराधियों ने गोली चलायी थी. इस गोलीबारी में बीडीओ प्रभाकर के अलावा मरगोडीह निवासी आजाद मंडल के पैर में गोली लगी थी. घटना के बाद से पुलिस कांड के उद्भेदन के लिये निरंतर रेस है. बताया जाता है कि बुधवार की शाम को एसडीपीओ मनीष टोप्पो व डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्र व पुलिस निरीक्षक आरके राणा की टीम को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस ने गोली चलाने की वजह की जानकारी तो इकट्ठा कर ली थी और अब इस गोलीकांड में शूटरों को बुलानेवाले शेटरों की पहचान कर ली है. शेटरों की पहचान के बाद पुलिस ने शूटर की तलाश शुरू कर दी है. बताया जाता है कि कुछ लोगों को थाना भी लाया गया है जिससे अलग से पूछताछ की जा रही है. कांड के उद्भेदन के लिए गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा लगातार विशेष टीम की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
कांट्रेक्ट पर बुलाये गये थे अपराधी
इधर बताया जा रहा है कि अपराधी के निशाने पर बीडीओ नहीं थे. अपराधी किसी अन्य युवक को मारने आये थे जिसके लिये दो अपराधियों को कांट्रेक्ट भी दिया गया था. कांट्रेक्ट की राशि ढाई लाख के आसपास में तय की गयी थी.
शनिवार की रात को अपराधी किलिंग के उद्देश्य से ही गांडेय पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि इस कांट्रेक्ट के पीछे एक महिला से एक युवक का व उक्त युवक की पत्नी से दूसरे चर्चित युवक का अवैध संबंध ही कारण है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर विशेष जानकारी नहीं दे रही है.
कई स्थानों पर की गयी छापेमारी
कांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ मनीष टोप्पो व डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में बनाये गये विशेष टीम में शामिल गांडेय पुलिस निरीक्षक आरके राणा के साथ-साथ गांडेय थाना प्रभारी सुजीत कुमार, महिला थाना प्रभारी विंध्यवासिनी सिन्हा के अलावा टेक्निकल सेल के एक कर्मी ने कई स्थानों पर छापेमारी की है.
बताया जाता है कि शनिवार की रात से बुधवार की देर रात तक चले इस छापेमारी अभियान के दौरान टीम गिरिडीह के गांडेय, जमुआ, बगोदर तो जामताड़ा के मिहिजाम में छापेमारी कर चुकी है. अभी पुलिस की टीम छापेमारी में जुटी है.