बंगाल में डेरा, गिरिडीह में वारदात
गिरिडीह : गिरिडीह में बाइक की डिक्की तोड़कर पैसे उड़ानेवाले गिरोह के सदस्य सीमावर्ती बंगाल के इलाके में डेरा जमाए हुए हैं. बंगाल से आकर ही गिरोह के सदस्य रेकी के बाद गिरिडीह में घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसका खुलासा गुरुवार को गिरिडीह पुलिस ने किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के […]
गिरिडीह : गिरिडीह में बाइक की डिक्की तोड़कर पैसे उड़ानेवाले गिरोह के सदस्य सीमावर्ती बंगाल के इलाके में डेरा जमाए हुए हैं. बंगाल से आकर ही गिरोह के सदस्य रेकी के बाद गिरिडीह में घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसका खुलासा गुरुवार को गिरिडीह पुलिस ने किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के अपराधी ने कई घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
दो दिनों पूर्व बाइक की डिक्की को तोड़ते जिस युवक को पकड़ा गया था वह युवक कुख्यात कोढ़ा गिरोह का सदस्य निकला. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की एक बाइक, डिक्की तोड़ने का औजार व मोबाइल बरामद किया है. यह जानकारी गुरुवार को नगर थाना में प्रेस वार्ता में डीएसपी मुख्यालय टू जीतबाहन उरांव ने दी.
डीएसपी ने बताया कि जिले में डिक्की तोड़कर रुपया निकालने का मामला लगातार प्रकाश में आ रहा था. ऐसे में इन कांडों के उद्भेदन व अपराधियों की धर-पकड़ के लिये एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर टीम बनायी गयी थी. टीम में उनके अलावा डीएसपी मुख्यालय वन प्रमोद कुमार मिश्र, नगर थाना प्रभारी विनय कुमार राम, अनि कमलेश प्रसाद, सअनि राजीव कुमार सिंह, जेपीएन सिन्हा, एसके राम समेत कई पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था.
इस बीच कचहरी के समीप एक डिक्की का ताला तोड़ते एक युवक को पकड़ा गया. सअनि राजीव कुमार सिंह ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम सिंटू कुमार यादव बताया. उसने खुद को बिहार के कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज का रहनेवाला बताया. बाद में उसके पता व नाम का सत्यापन किया गया तो पता चला कि पकड़ा गया युवक कुख्यात कोढ़ा गिरोह का सदस्य है. बैंकों के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया तो यह युवक बैंकों के पास दिखा.
पूछताछ में उसने डिक्की तोड़कर रुपया गायब करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. बताया कि वह कोढ़ा गिरोह का सदस्य हैं. उसके गिरोह में आधा दर्जन अपराधी हैं जो झारखंड से सटे बंगाल के चित्तरंजन इलाके में किराये के मकान में रहते हैं. इसके बाद टीम जांच के लिये बंगाल चितरंजन व जामताड़ा के मिहिजाम भी गयी. जहां से इस गिरोह का पता भी चला. बाद में सिंटू की निशानदेही पर चोरी की एक बाइक, डिक्की तोड़ने का औजार के साथ मोबाइल बरामद किया गया.
बंगाल के चित्तरंजन में सात सौ रुपये पर लिया था किराये का मकान
डीएसपी ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी चितरंजन में जिस झोपड़ीनुमा मकान में रहता था उसका किराया सात सौ रुपया प्रतिमाह था. यहीं से यह गिरोह प्रत्येक दिन गिरिडीह व उसके आसपास के इलाके में आया करता. बैंकों के पास रेकी करने के बाद अपने शिकार को चिह्नित कर उसके पीछे लग जाता था. बताया कि इसकी निशानदेही पर नगर पुलिस चित्तरंजन भी गयी थी,लेकिन इसके अन्य साथी फरार हो चुके थे.
लिया जायेगा रिमांड पर
नगर थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने बताया कि सिंटू को अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में गिरिडीह केंद्रीय कारा भेज दिया गया. बताया कि जल्द ही सिंटू को रिमांड पर लेने की कार्रवाई की जायेगी.
शहर से लेकर जमुआ तक दे चुका है कई घटनाओं को अंजाम
गिरोह ने शहर के अलावा जमुआ थाना क्षेत्र में गठित छह वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. सिंटू ने इसी वर्ष के जनवरी माह में पचंबा में बाइक की डिक्की तोड़कर 2.50 लाख रुपया, मई माह में शहर के काली बाड़ी चौक से 30 हजार रुपये, 15-20 दिन पूर्व जिला परिषद कार्यालय से 98 हजार रुपये, मई माह में जमुआ में बैंक ऑफ इंडिया के पास से 35 हजार रुपये, डेढ़ माह पूर्व जमुआ में ही कोचिंग सेंटर के पास से 1.25 लाख रुपये एवं वहीं नवडीहा ओपी के पंचायत भवन के पास से बाइक की डिक्की तोड़कर 1 लाख 20 हजार रुपये निकालने की घटना में शामिल रहने की बात स्वीकार की है.