सिविल सर्जन के कमरे में मिला आठ बंडल डेटोनेटर

गिरिडीह : सिविल सर्जन डाॅ रामरेखा प्रसाद के मकतपुर स्थित किराये के कमरे में डेटोनेटर के आठ बंडल मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पर एसडीओ विजया जाधव, एएसपी दीपक कुमार पहुंचे और बंडल को जब्त कर लिया. गुरुवार दोपहर को एसडीओ को सूचना मिली कि सिविल सर्जन के फ्लैट में कुछ आपत्तिजनक सामान रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 6:18 AM
गिरिडीह : सिविल सर्जन डाॅ रामरेखा प्रसाद के मकतपुर स्थित किराये के कमरे में डेटोनेटर के आठ बंडल मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पर एसडीओ विजया जाधव, एएसपी दीपक कुमार पहुंचे और बंडल को जब्त कर लिया. गुरुवार दोपहर को एसडीओ को सूचना मिली कि सिविल सर्जन के फ्लैट में कुछ आपत्तिजनक सामान रखा हुआ है.
सूचना मिलते ही एसडीओ वहां पहुंचीं. उन्होंने सिविल सर्जन को भी बुलाया और उनसे कमरा खोलने को कहा. एसडीओ की सूचना पर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने एएसपी दीपक कुमार को दलबल के साथ भेजा. एसडीओ व एएसपी दीपक कुमार की मौजूदगी में जब कमरे की तलाशी ली गयी तो खिड़की के नीचे पेपर में लपेट कर रखे गये आठ बंडल डेटोनेटर मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.
सिविल सर्जन से पूछताछ
नगर थाना प्रभारी विनय कुमार ने सिविल सर्जन डाॅ रामरेखा प्रसाद से लंबी पूछताछ की. डॉ प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक दिन सुबह वे डयूटी पर चले जाते हैं और शाम सात बजे आते हैं. इस बीच गुरुवार की दोपहर एसडीओ का फोन आया कि उनके आवास में किसी ने खिड़की से कुछ सामान फेंक दिया है. जब वह पहुंचे और कमरा खोला तो खिड़की के पास से पेपर में लपेटा हुआ डेटोनेटर का बंडल मिला. संभवत: किसी ने उन्हें फंसाने के लिए साजिश की है. सीएस से पूछताछ के बाद थानेदार ने सिविल सर्जन के कमरे के अगल-बगल रहनेवाले लोगों से पूछताछ भी की.
लोगों ने बताया कि यहां पर कई लोग किराये पर रहते हैं. कुछ छात्र भी रहते हैं. वहीं कई अन्य संस्थाओं के कार्यालय भी इसी भवन के कमरों में चलता है. दिनभर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. कौन कब आता है और जाता है इस पर किसी का ध्यान नहीं रहता है.
सूचना पर की गयी जांच : एसडीओ
एसडीओ विजया जाधव ने कहा कि दोपहर में उन्हें सूचना मिली कि सिविल सर्जन के आवास की खिड़की से कुछ सामान फेंका गया है. इसी सूचना पर वह जांच करने पहुंची थीं. जांच के दौरान पुलिस को सूचना दी गयी. शरारती तत्वों का भी इस मामले में हाथ हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version