डूबते भाई को बचाने में बहन ने गंवाई जान
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के कोलडीहा में मंगलवार की दोपहर तालाब में डूब रहे अपने छोटे भाई को बचाने में बहन की जान चली गयी. कोलडीहा निवासी मिनहाज अंसारी की 12 वर्षीय पुत्री सलेहा परवीन व 10 वर्षीय पुत्र ताज अंसारी कपड़ा धोने के लिये तालाब में गये थे. इस दौरान ताज तालाब में […]
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के कोलडीहा में मंगलवार की दोपहर तालाब में डूब रहे अपने छोटे भाई को बचाने में बहन की जान चली गयी. कोलडीहा निवासी मिनहाज अंसारी की 12 वर्षीय पुत्री सलेहा परवीन व 10 वर्षीय पुत्र ताज अंसारी कपड़ा धोने के लिये तालाब में गये थे. इस दौरान ताज तालाब में कुछ आगे बढ़ा तो वह डूबने लगा.
भाई को डूबते देख बहन सलेहा उसे बचाने तालाब में उतर गयी. सलेहा भी डूबने लगी. इस बीच तालाब के समीप बैठे कुछ लोगों की नजर पड़ी तो वे लोग दौड़कर तालाब पहुंचे. दोनों को तालाब से बाहर निकाला. निकालने के बाद ताज की हालत ठीक थी, लेकिन सलेहा ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर मामले की सूचना पर नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.