18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में हवलदार की हत्या, जेवर दुकानदार को मारी गोली

गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. इनका साहस इतना बढ़ गया है कि पुलिस के एक हवलदार की हत्या कर दी. एक आभूषण व्यवसायी को गोली मार दी. व्यवसायी को इलाज के लिए रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें अटलजी ने अलग झारखंड राज्य […]

गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. इनका साहस इतना बढ़ गया है कि पुलिस के एक हवलदार की हत्या कर दी. एक आभूषण व्यवसायी को गोली मार दी. व्यवसायी को इलाज के लिए रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें

अटलजी ने अलग झारखंड राज्य का सपना किया साकार, छोटे राज्यों के थे पक्षधर

…के लिए आजीवन अविवाहित रहे अटल बिहारी वाजपेयी

विचलित है झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का मन, जानें क्यों

हत्या की घटना नगर थाना इलाके के हटिया स्थित शौचालय की है. यहीं पर नगर थाना में पदस्थापित हवलदार रघुवंश राम (55) की हत्या कर दी गयी. हवलदार को संभवत: तेज धारदार हथियार से मारा गया है. घटना की जानकारी लोगों को गुरुवार की सुबह हुई.

बताया जाता है कि हवलदार को शौचालय के अंदर मार डाला गया. सूचना मिलने पर डीएसपी (मुख्यालय) प्रमोद कुमार मिश्रऔर थाना प्रभारी विनय कुमार राम पहुंचे. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है. हत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.

इधर, बगोदर थाना इलाके के अटका में बुधवार की रात अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी के घर डकैती की कोशिश की. डाका डालने में असफल रहने पर अपराधियों ने व्यवसायी यमुना स्वर्णकार को गोली मार दी. स्वर्णकार को गंभीर अवस्थामें रांची ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में तड़प-तड़प कर मर गये दो भाई, तमाशा देखती रही भीड़

VIDEO : मोरहाबादी में बोले रघुवर दास, भ्रष्टाचार का कलंक मिटाने के संकल्प के साथ चला रहे हैं सरकार

झारखंड में अंतिम सांसें ले रहा है नक्सलवाद, बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास

बताया जाता है कि आठ अपराधी चार पहिया व बाइक पर सवार होकर आये थे. अपराधियों ने पहले व्यवसायी के पुत्र को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया. जमुना ने विरोध किया, तो अपराधियों ने उन्हें दो गोली मार दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें