पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर दो घंटे बंद रखे प्रतिष्ठान, जलाये दीपक, किया माल्यार्पण

गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जेपी चौक पर शोक सभा की. कार्यकर्ताओं ने उनके पुष्प अर्पित व दीपक जलाकर उन्हें श्रद्धांजली दी. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा. मौके पर अभाविप के प्रदेश मंत्री रोशन सिंह, नगर मंत्री रूपेश स्वर्णकार, नगर अध्यक्ष किशोर मंडल, अभिषेक राय, दिनेश तिवारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2018 7:28 AM
गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जेपी चौक पर शोक सभा की. कार्यकर्ताओं ने उनके पुष्प अर्पित व दीपक जलाकर उन्हें श्रद्धांजली दी. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा. मौके पर अभाविप के प्रदेश मंत्री रोशन सिंह, नगर मंत्री रूपेश स्वर्णकार, नगर अध्यक्ष किशोर मंडल, अभिषेक राय, दिनेश तिवारी, नगर सहमंत्री अमित कुमार, विशाल त्रिवेदी, विनित कुमार, निशांत कुमार, शुभम पांडेय, आकाश श्रीवास्तव, अभिनवजीत, प्रशांत कुमार, राजेश कुमार, शुभम बर्णवाल, उत्कर्ष पांडेय, रितेश सिन्हा, आकाश सिंह, राहुल कुमार राय, अमित देव समेत कई मौजूद थे.
गिरिडीह के व्यवसायी संघ के लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पार शुक्रवार को दो घंटे तक अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. आधा शटर या दरवाजा बंद रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स, वस्त्र व्यवसायी संघ एवं अन्य व्यवसायी संगठन सभी व्यवसायी मौजूद थे.
वहीं,बस स्टैंड रोड स्थित इंडोर स्टेडियम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक सभा की गयी. शोक सभा में डीडीसी मुकुंद दास, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष डाॅ शैलेंद्र कुमार चौधरी, सुनील मोदी, कोषाध्यक्ष नागेंद्र कुमार, सचिव मुकेश कुमार, सह सचिव विकास गुप्ता, विकास रंजन, रोमल सिंह एवं एक्सक्यूटिव कमेटी के सारे सदस्य छोटू सेनापति, रिंकू सिंह, बिनोद शर्मा, राजीव कुमार, दीपक गुप्ता, सुमित कुमार, बिजेंद्र यादव, संजय कुमार आदि मौजूद थे. इस दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से वाजपेयी के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ओर वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Next Article

Exit mobile version