छह सूत्री मांगों को ले कार्मिक प्रबंधक का घेराव

समस्या समाधान के लिए 10 दिनों का दिया अल्टीमेटम सार्थक पहल नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी गिरिडीह : छह सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने शनिवार को सीसीएल गिरिडीह परियोजना के कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार का घेराव किया. आंदोलन की अगुआई राकोमसं के सचिव एनपी सिंह बुल्लू कर रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2018 5:01 AM

समस्या समाधान के लिए 10 दिनों का दिया अल्टीमेटम

सार्थक पहल नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी

गिरिडीह : छह सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने शनिवार को सीसीएल गिरिडीह परियोजना के कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार का घेराव किया. आंदोलन की अगुआई राकोमसं के सचिव एनपी सिंह बुल्लू कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मांग को लेकर बार-बार आवाज उठाने के बावजूद समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं हुई. विवश होकर कार्मिक प्रबंधक का घेराव करना पड़ा. उन्होंने समाधान के लिए 10 दिनों का अल्टीमेटम देेते हुए कहा कि इस दौरान सार्थक पहल नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन होगा.

पीओ ने दिया पहल का भरोसा : श्री सिंह के नेतृत्व में यूनियन का एक शिष्टमंडल कार्मिक प्रबंधक से वार्ता की. श्री सिंह ने महिला कामगार दुलारी देवी को राहत देने, कामगारों के उचित पद पर नियोजन, अमित कुमार यादव के बकाये का भुगतान, कैंसर पीड़ित नौशाद अली के बकाये का भुगतान, निर्मला देवी के लीव इनकैशमेंट का मामला समेत छह सूत्री मांगों की पूर्ति की मांग की. कामगारों ने वित्त पदाधिकारी से तत्काल वार्ता कर कामगारों के बकाये का भुगतान को लेकर दबाव डाला. कार्मिक प्रबंधक ने पीओ से वार्ता कर भुगतान कराने का आश्वासन दिया.

जोकटियाबाद से जलापूर्ति का भरोसा

घेराव के दौरान प्रदीप दाराद, अर्जुन मंडल, संतोष कुमार, हासिम अंसारी, दया शंकर सिंह, नौशाद अली, इकबाल आदि उपस्थित थे. इसके बाद पिछले 25 दिनों से बंद जलापूर्ति को ले राकोमसं ने एडिशनल जीएम पी वाजपेयी से वार्ता की. मौके पर मौजूद वर्कशॉप इंचार्ज एनके सिंह ने बताया कि जोकटियाबाद चानक से जलापूर्ति की दिशा में त्वरित पहल हो रही है. उन्होंने 15 दिनों में जलापूर्ति शुरू करने का भरोसा दिया. यूनियन के सचिव श्री सिंह ने श्रमिक हितों की अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी दी.

Next Article

Exit mobile version