233 दंडाधिकारी व 249 पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त

गिरिडीह : बकरीद पर शांति बनाये रखने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिले के विभिन्न स्थानों पर 233 दंडाधिकारी व 249 पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. साथ ही 213 स्थानों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 7:50 AM
गिरिडीह : बकरीद पर शांति बनाये रखने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिले के विभिन्न स्थानों पर 233 दंडाधिकारी व 249 पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
साथ ही 213 स्थानों के अलावा छह ड्राॅप गेट व नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. प्रत्येक स्थानों पर महिला लाठी बल के साथ सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी है. डीसी मनोज कुमार व एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि जिले के सभी एसडीपीओ व डीएसपी के साथ-साथ बीडीओ, सीओ व थानेदार को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है . पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र में गश्त जारी रखेंगे और हर इलाके की जानकारी लेकर रिपोर्ट नियंत्रण कक्ष को देंगे.
शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मंगलवार की शाम तक कई स्थानों पर स्थानीय लोगों के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने बैठक भी की. वहीं, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पैदल व वाहन से मार्च भी किया. डीसी व एसपी ने संयुक्त रूप से निर्देश दिया कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने स्तर से संवेदनशील स्थानों पर चौकीदार व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे. बकरीद के अवसर पर जिला व अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन भी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version