7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को ले कवायद शुरू

गिरिडीह : मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर विभागीय कवायद शुरू कर दी गयी है. सोमवार से आवेदकों द्वारा जमा कराये गये फॉर्म की स्क्रूटनी शुरू की गयी है. करीब दस हजार फॉर्म की स्क्रूटनी के लिए 15 टेबल बनाये गये हैं. हरेक […]

गिरिडीह : मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर विभागीय कवायद शुरू कर दी गयी है. सोमवार से आवेदकों द्वारा जमा कराये गये फॉर्म की स्क्रूटनी शुरू की गयी है. करीब दस हजार फॉर्म की स्क्रूटनी के लिए 15 टेबल बनाये गये हैं.

हरेक टेबल पर एक अधिकारी व एक शिक्षक को लगाया गया है. पूरे जिले में 1027 सामान्य शिक्षक व 300 उर्दू शिक्षक की नियुक्ति होनी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार यह स्क्रूटनी करीब 20 दिन तक चलेगी. इसके बाद कोटिवार वरीयता सूची बनायी जायेगी. सूची की ऑनलाइन इंट्री करायी जायेगी और इसके बाद दावा-आपत्ति भी प्राप्त किये जायेंगे. दावा-आपत्ति प्राप्त करने के लिए दस दिन का समय मुकर्रर किया गया है. प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति आरक्षण रोस्टर के अनुसार की जायेगी.

कुल पद के 50 प्रतिशत सीटों पर टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों की नियुक्ति होगी, जबकि शेष 50 पदों पर टेट उत्तीर्ण सामान्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जायेगी. विभागीय जानकारी के अनुसार सामान्य उम्मीदवार व पारा शिक्षकों के कुल पद में 13 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति, 12 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 11 प्रतिशत पिछड़ी जाति, 11 प्रतिशत एनेक्सर वन पिछड़ी जाति, 14 प्रतिशत एनेक्सर टू पिछड़ी जाति के लिए पद आरक्षित किया गया है, जबकि शेष 50 प्रतिशत पदों पर सामान्य जाति के उम्मीदवारों की बहाली की जायेगी. यह आरक्षण टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों पर भी लागू किया गया है.

स्क्रूटनी के लिए विज्ञान भवन स्थित सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यालय में केंद्र बनाया गया है. इसी कार्यालय में अधिकारी व शिक्षक आवेदन पत्रों की जांच कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें