नगर निगम में पांच दुकानों की नीलामी
गिरिडीह : नगर निगम सभागार में सोमवार को पांच दुकानों की नीलामी की गयी, वहीं दो अन्य दुकान बीपीएल कोटा में लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया गया. इस मौके पर नगर आयुक्त गणेश कुमार, नगर प्रबंधक प्रशांत भारतीय आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. बताया गया कि दुकान नीलामी में 5 लाख 50 हजार […]
गिरिडीह : नगर निगम सभागार में सोमवार को पांच दुकानों की नीलामी की गयी, वहीं दो अन्य दुकान बीपीएल कोटा में लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया गया. इस मौके पर नगर आयुक्त गणेश कुमार, नगर प्रबंधक प्रशांत भारतीय आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. बताया गया कि दुकान नीलामी में 5 लाख 50 हजार राजस्व की प्राप्ति हुई.
कुल 12 लाख का राजस्व जेनरेट हुआ. मौके पर अधिकतम बोली लगाने वालों को दुकान मिली. निगम सूत्रों के मुताबिक निरंजन कुमार ने 1 लाख 55 हजार, राजेश शर्मा ने 1 लाख 54 हजार, सुनील राय ने 1 लाख 54 हजार, प्रियंका सिंह ने 1 लाख 56 हजार एवं शमशेर आलम ने 2 लाख 65 हजार की बोली लगाकर दुकान हासिल की. पीएल कोटे के तहत एक दुकान कमला देवी व एक दुकान रतन राम को मिली.